अंतराष्ट्रीय रामायण मंच मुंबई से डा प्रदीप सिंह एवं रंजन सिंह प्रमुख रुप से उपस्थित
सौरभ बरवाड़@भाटापारा- अयोध्या मे प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के मद्देनजर प्रधानमंत्री द्वारा 11दिनों के विशेष अनुष्ठान का संकल्प लिया गया है जिसमें प्रथम प्राथमिकता स्वच्छता अभियान की है,जिसके तहत जनमानस से उनके द्वारा आव्हान किया गया है कि 14जनवरी से देश के सभी तीर्थो मंदिरों मे स्वच्छता का अभियान चलाया जाए,इसी का अनुकरण करते हुए सरयू साहित्य परिषद द्वारा 14जनवरी को स्वच्छता अभियान चलाया गया।
_________
यज्ञशाला मे हुआ स्वच्छता अभियान
_________
सरयू साहित्य परिषद द्वारा प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के मद्देनजर विविध आयोजनों की रुपरेखा रखी गयी है,जिसमे स्वच्छता अभियान भी एक महत्वपूर्ण कड़ी निर्धारित की गयी है,इसी के तहत 14जनवरी को स्थानीय यज्ञशाला स्थल मे परिषद के सदस्यो द्वारा यज्ञशाला परिसर मे स्वच्छता अभियान चलाया गया,साथ ही साथ पौधारोपण भी किया गया
_________
अंतराष्ट्रीय रामायण मंच के प्रमुख की उपस्थिति
_________
प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के महत्वपूर्ण अनुष्ठान स्वच्छता अभियान मे परिषद के सदस्यों सहित मुंबई से आये हुए अंतराष्ट्रीय रामायण मंच से डा प्रदीप सिंह एवं रंजन सिंह की अहम भागीदारी सहित अंतराष्ट्रीय गायक ललित सिंह ठाकुर प्रमुख रुप से उपस्थित रहे,साथ ही साथ परिषद के अध्यक्ष गौरीशंकर शर्मा,यज्ञाचार्य कन्हैयाधर दीवान मुकेश शर्मा हरिहर महराज,नवनीत शर्मा आर एस त्रिपाठी आदि की अहम भागीदारी रही, समवेत भागीदारी के साथ स्वच्छता अभियान के उपरांत यज्ञशाला परिसर मे पौधारोपण भी किया गया ।
_________
16को होगा सामूहिक सुन्दरकांड पाठ
_________
प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव अनुष्ठान की अगली कड़ी के रुप मे सुन्दरकांड पाठ का आयोजन किया गया है,जिसके तहत संध्या चार बजे 16जनवरी मंगलवार को संध्या चार बजे यज्ञशाला परिसर मे परिषद के सदस्यों सहित धर्म प्रेमी जनों द्वारा सामूहिक सुन्दरकांड का पाठ किया जाएगा,जिसमे क्षेत्र के विधायक इन्द्र साव प्रमुख रुप से उपस्थित होंगे। परिषद के पदाधिकारियों एवं वरिष्ठ सदस्यों द्वारा आमजनमानस से अधिक से अधिक भागीदारी की अपील की गयी है।