Home रायगढ निगरानी : ओड़िसा बार्डर पर चक्रधरनगर पुलिस को देखकर ट्रैक्टर वाहन का...

निगरानी : ओड़िसा बार्डर पर चक्रधरनगर पुलिस को देखकर ट्रैक्टर वाहन का चालक वाहन में लोड धान छोड़ कर हुआ फरार…..

0

Surveillance: Seeing Chakradharnagar police on Orissa border, the driver of the tractor vehicle ran away leaving the loaded paddy in the vehicle…..

● चक्रधरनगर पुलिस ने जप्त ट्रैक्टर मय 50 क्विंटल अवैध धान किया गया खाद्य विभाग के सुपुर्द…..

RO NO - 12945/101

रायगढ़ । कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री सदानंद कुमार के दिशा निर्देशन पर जिले में प्रशासन एवं पुलिस की टीमें अवैध धान की आवाजाही पर सतत निगाह रखे हुए है । कल दिनांक 14/01/2024 की रात्रि प्रतिदिन की तरह थाना प्रभारी चक्रधरनगर निरीक्षक प्रशांत राव आहेर थाने के पेट्रोलिंग पार्टी के साथ थाना क्षेत्र के महापल्ली, एकताल, भुईयापाली, चेक के लिए रवाना हुए थे । इसी दरम्यान ग्राम छुहीपाली के पास ओड़िसा की ओर से आ रही एक ट्रैक्टर वाहन में धान लोड होकर जामगांव की ओर आ रही थी, पुलिस पार्टी द्वारा वाहन को चेक करने के लिए रोकने का इशारा किया गया, इतने में वाहन का चालक ट्रैक्टर को छोड़कर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया । वाहन को चेक करने पर करीब 50 क्विंटल धान रखा हुआ था । थाना प्रभारी द्वारा ट्रैक्टर को नजदीकी जामगांव धान मंडी में लाकर खाद्य अधिकारी को सूचना देकर ट्रैक्टर मय 50 क्विंटल धान सुपुर्द किया गया है । खाद्य विभाग द्वारा जप्त अवैध धान पर अग्रिम विधि अनुरूप कार्यवाही की जा रही है । कार्यवाही में प्रधान आरक्षक लोमश राजपूत, आरक्षक सुशील यादव, चुडामणी गुप्ता शामिल थे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here