Home छत्तीसगढ़ जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा आज भाटापारा एवं सिमगा क्षेत्र के दवा विक्रेताओं...

जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा आज भाटापारा एवं सिमगा क्षेत्र के दवा विक्रेताओं की, ली गई बैठक

0

 

● *नशीली दवाइयां, प्रतिबंधित दवाइयों की बिक्री को रोकने, बिना डाक्टरी पर्ची के दवाइयां, सिरप आदि न दिया जाए सहित आवश्यक 05 बिंदुओं में दिया गया निर्देश*

RO NO - 12784/135  

 

सौरभ बरवाड़@भाटापारा- विभिन्न सूत्रों से जानकारी प्राप्त होती रहती है की नशीली एवं प्रतिबंधित दवाइयां की तस्करी अधिकतर ट्रेन के माध्यम से तथा नेशनल हाईवे के माध्यम से दिगर राज्यों से सिमगा, भाटापारा के आसपास क्षेत्र में होती रहती है। जिसके कारण विशेष कारण भाटापारा क्षेत्र से अच्छी खासी संख्या में युवा वर्ग नशे के आदी होते जा रहे हैं। *आजकल नाबालिक एवं युवा वर्ग धूम्रपान, सिगरेट आदि छोड़कर नशीली दवाइयां का सेवन कर रहे हैं, इसके साथ ही बिना डाक्टरी पर्ची के नहीं दिए जाने वाले टैबलेट अथवा कप सिरप का भी सेवन नशे के लिए उपयोग किया जा* रहा है। इन बिंदुओं को दृष्टिगत रखते हुए *आज दिनांक 16.01.2024 को दोपहर 01:00 से थाना भाटापारा शहर में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार झा के निर्देशन में भाटापारा एवं सिमगा क्षेत्र के सभी मेडिकल स्टोर संचालकों के साथ बैठक आयोजित किया* गया। बैठक की अध्यक्षता कर रहे सुश्री सुशंता लकड़ा परि.उप पुलिस अधीक्षक एवं थाना प्रभारी भाटापारा ग्रामीण, निरीक्षक अमित पाटले एवं किशोर ठाकुर प्रभारी ड्रग इंस्पेक्टर सिमगा, भाटापारा क्षेत्र, तहसीलदार भाटापारा पेखन टोण्डरे द्वारा भाटापारा एवं सिमगा क्षेत्र में नशीली दावों की रोकथाम एवं प्रतिबंधित दवाइयां की बिक्री को रोकने के संबंध में उपस्थित सभी मेडिकल संचालकों से चर्चा किया गया।

 

बैठक में उपस्थित *अनुभाग भाटापारा अंतर्गत आने वाले सिमगा, भाटापारा शहर, भाटापारा ग्रामीण, सुहेला, हथबंद के कुल 66 मेडिकल स्टोर्स संचालक एवं पत्रकार बंधुओं की उपस्थिति में निम्न बिंदुओं पर परिचर्चा कर आवश्यक निर्देश दिया गया 01. नशीली दवाओं के अवैध विक्रय पर रोक लगाना 02. डॉ. के वैध पर्ची में ही दवाई विक्रय किया जाना, 03. समस्त मेडिकल स्टोर्स् मे अनिवार्य रूप से CCTV कैमरा लगाया जावे, 04. समस्त मेडिकल स्टोर्स में नशीली दवाओं के विक्रय व क्रय का रिकार्ड रखा जावे, 05. समस्त मेडिकल स्टोर्स को अपने आस-पास जो नशीली दवाओं का क्रय-विक्रय का अवैध रूप से कर रहा हो, उसकी सूचना तत्काल विभाग को देने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।*

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here