Home छत्तीसगढ़ जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा ट्रांसफार्मर चोरी करने वाले एक गिरोह के शातिर...

जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा ट्रांसफार्मर चोरी करने वाले एक गिरोह के शातिर 07 सदस्यों को किया गया गिरफ्तार

0

 

● *थाना गिधौरी, भाटापारा ग्रामीण, चौकी गिरौदपुरी एवं करहीबाजार में घटित सिलसिलेवार ट्रांसफार्मर चोरी के 05 मामलों का किया गया खुलासा*

RO NO - 12784/135  

● *चोर गिरोह द्वारा बिजली लाइन काटकर, ट्रांसफार्मर के आयल को नीचे गिराकर, उसमें लगे कापर वायर एवं अन्य सामान को कर दिया जाता था पार*

● *चोर गिरोह के सभी सदस्य ग्राम रिसदा, मोहभट्ठा मस्तूरी जिला बिलासपुर के है निवासी, जो कि आउटर क्षेत्रों में लगे ट्रांसफार्मर को बनाते थे निशाना*

● *आरोपियों से नगदी रकम ₹74,000, स्टाटर, पंखा मोटर, बल्ब, केबल वायर, 07 किलो कॉपर सहित ₹61,300 कीमत मूल्य का समान किया गया बरामद*

● *पुलिस की संपूर्ण कार्यवाही में आरोपियों से नगदी सहित ₹1,35,300 कीमत मूल्य का मशरूका बरामद करने में मिली सफलता*

● *आरोपियों द्वारा बिलासपुर के एक कबाड़ी व्यवसायी के पास चोरी का पूरा माल दिया जाता था बेच*

● *उक्त कबाडी व्यवसायी, गिरोह के पकड़े जाने की सूचना पाकर हो गया है फरार, जिसकी की जा रही है सरगर्मी से पता तलाश*

● *गिरोह के सदस्यों से ट्रांसफार्मर चोरी में इस्तेमाल कटर, ब्लेंडर मशीन, रिंग पाना, पेंचिस आदि सामान किया गया जप्त*

● *चोरी में प्रयुक्त एक कार एवं एक पिकअप वाहन भी किया गया आरोपियों से जप्त*

 

सौरभ बरवाड़@बलौदाबाजार- 01. प्रार्थी सचिंद्र सोनी द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि दिनांक 29.08.2023 की दरम्यानी रात को ग्राम बिटकुली खैरा मोड के पास लगे ट्रांसफार्मर को नीचे गिरकर ट्रांसफार्मर के अंदर लगे ₹20,000 कीमत मूल्य का 200 किलोग्राम एल्युमिनियम तार को कोई अज्ञात चोर चुरा कर ले गया है, कि रिपोर्ट पर चौकी करहीबाजार में 651/2023 धारा 379 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

 

02. प्रार्थी नितिन अग्रवाल निवासी सदर वार्ड भाटापारा ने रिपोर्ट दर्ज कराया की दिनांक 31.12.2023 से 01.01.2024 के मध्य दरम्यानी रात को ग्राम सेंदरी मां कांता प्योर FRK मिल के सामने स्थापित ट्रांसफार्मर से 260 किलो कॉपर वायर एवं प्लेट, 1100 लीटर ट्रांसफॉर्मर ऑयल कुल कीमती ₹4,10,000 को कोई अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले गया है तथा OLTC इंसुलेशन सहित अन्य सामान में तोड़फोड़ कर नुकसान किया गया है, की रिपोर्ट पर थाना भाटापारा ग्रामीण में अपराध क्र. 04/2024 धारा 379,427 भादवि पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया है।

 

03. प्रार्थी अभिषेक साहू कनिष्ठ अभियंता छत्तीसगढ़ विद्युत मंडल भाटापारा द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि दिनांक 05.01.2024 की रात्रि को किसी अज्ञात चोर द्वारा ग्राम धुर्राबांधा रोड के पास लगे ट्रांसफार्मर का तेल कीमती ₹36,000 चोरी कर, ट्रांसफार्मर को क्षतिग्रस्त कर दिया गया है, कि रिपोर्ट पर थाना भाटापारा ग्रामीण में अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्र. 12/2024 धारा 379 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया

 

04. प्रार्थी अनुविभागीय अधिकारी लो.नि.(वि.या.) उप संभाग बलौदाबाजार द्वारा चौकी गिरौदपुरी में रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि दिनांक 15.01.2024 को गिरौदपुरी मंदिर जैतखाम परिसर में लगे ट्रांसफार्मर में लगे कॉपर वायर के सांथ इसके सांथ रखे स्ट्रीट लाइट, वायर, पंखे, इलेक्ट्रॉनिक औजार सहित ₹80,000 कीमत मूल्य का सामान किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर लिया गया है, कि रिपोर्ट पर चौकी गिरौदपुरी में अपराध क्र. 16/2024 धारा 379 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

 

05. प्रार्थी नारायण नेताम द्वारा थाना गिधौरी में रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि दिनांक 02.01.2024 को टुण्डरा नगर में लगे ट्रांसफार्मर में अज्ञात आरोपियों द्वारा तोड़फोड़ कर ₹52,883 मूल्य का क्वाइल चोरी कर लिया गया है, की रिपोर्ट पर थाना गिधौरी में अपराध क्र. 17/2024 धारा 379 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

 

उपरोक्त प्रकरणों की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री दीपक कुमार झा के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अनुज कुमार के मार्गदर्शन में घटनास्थल का जांच कार्यवाही, सड़क मार्ग तथा आसपास भवनों में लगे CCTV फुटेज का अवलोकन, कुछ टेक्निकल इंट के आधार पर ट्रांसफार्मर चोरी के आरोपियों का पता तलाश प्रारंभ किया गया। मामले में श्री अनुज कुमार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में साइबर सेल और थाना भाटापारा ग्रामीण की विशेष पुलिस टीम का निर्माण किया गया। *पुलिस टीम द्वारा सर्वप्रथम चौकी गिरौदपुरी में चोरी के प्रकरण में पतासाजी कर कुल 07 आरोपियों को गिरफ्तार* किया गया।

 

उक्त सभी 07 आरोपियों से पूछताछ एवं *विवेचना के क्रम में थाना गिधौरी, भाटापारा ग्रामीण चौकी करहीबाजार क्षेत्र अंतर्गत घटित ट्रांसफार्मर चोरी के अन्य 04 मामलों सहित ट्रांसफार्मर चोरी के कुल 05 मामलों का खुलासा किया गया है*। पुलिस टीम द्वारा उक्त प्रकरणों में *टेक इंट, CCTV फुटेज एवं मुखबीर सूचना के आधार पर ग्राम रिसदा मस्तूरी जिला बिलासपुर निवासी संदिग्ध 07 आरोपियों को पकड़ा गया, जिनसे पूछताछ पर इन सभी आरोपियों ने गिरौदपुरी मंदिर जैतखाम परिसर, टुण्डरा, ग्राम सेंदरी, बिटकुली एवं ग्राम धुर्राबांधा रोड में लगे ट्रांसफार्मर से कॉपर वायर एवं अन्य सामान चोरी करना स्वीकार किया*। पुलिस द्वारा इन *आरोपियों से नगदी रकम ₹74,000, स्टाटर 02 नग, पंखा मोटर 04 नग, MCV 02 नग, एक्जास मोटर 01 नग, बजाज एलईडी बल्ब 02, स्वीच 01 पैकेट, बल्ब होल्डर 04 नग, वायर केवल एक बंडल, टू्यब लाईट 08 नग, स्ट्रीट लाईट 10 फ्रंट लाईट 05 सेट, बोवर औजार, कापर 07 किलो सहित ₹1,35,300 कीमत मूल्य का मशरूका बरामद किया गया है।* आरोपीगण से घटना में उपयोग औजार कटर, ब्लेंडर मशीन, पेंचिस पाना, आरी ब्लेड एवं *घटना में प्रयुक्त स्विफ्ट कार क्र. CG12 AU2242 एवं पिकअप वाहन क्र. CG25B 0125 भी जप्त किया गया है*। आरोपियों द्वारा *बिलासपुर के एक कबाडी व्यवसायी के पास चोरी का पूरा सामान बेच दिया जाता था, जहां पुलिस द्वारा दबिश देकर चोरी का उक्त सामान बरामद किया गया है। गिरोह के भांडा फूटने एवं गिरोह के सदस्यों की गिरफ्तारी की सूचना पाकर आरोपी कबाडी व्यवसायी फरार हो गया है, जिसके संबंध में सरगर्मी से पता तलाश* की जा रही है।

 

आरोपियों से पूछताछ पर कई रोचक तथ्य सामने आए हैं। गिरोह के सभी सदस्य केवल आउटर क्षेत्र में लगे ट्रांसफार्मर में छेड़छाड़ कर उसके आयल को पूरा नीचे गिरा देते थे, फिर उसमें लगे कॉपर वायर एवं उसके साथ रखे बिजली के अन्य सामान को चोरी करने का काम करते थे। यह लोग बहुत ही शातिर किस्म के है। दिन में यह सुनसान स्थान में लगे ट्रांसफार्मर को चिन्हित करते थे, फिर पूरा गिरोह रात में इस ट्रांसफार्मर में चोरी करने पहुंच जाता था। *सर्वप्रथम बिजली लाइन को गिराया जाता था, तत्पश्चात अपने साथ रखे रिंग पाना, पेंचिस एवं अन्य अत्याधुनिक हथियारों से ट्रांसफार्मर को पूरी तरीके से खोलकर, उसमें लगने वाले पूरे आयल नीचे गिरा देते थे, फिर उसके बाद बड़ी आसानी से ट्रांसफार्मर में लगे कॉपर वायर को निकाल कर चोरी कर लेते थे। लाइन कटने से एवं अंधेरा होने से लोगों को ट्रांसफार्मर के चोरी होने का अंदाजा भी नहीं होता था। बिजली बंद की सूचना पाकर जब बिजली विभाग के कर्मचारी आकर परीक्षण करते थे तब उन्हें ट्रांसफार्मर में चोरी होने का पता चलता था। ट्रांसफार्मर में लगे कॉपर वायर बहुत ही कीमती होते हैं। बाजार में इन्हें बेचने पर गिरोह को अच्छा खासा रकम मिलता था, जिस कारण से गिरोह के सभी सदस्यों द्वारा ट्रांसफार्मर चोरी की घटनाओं को लगातार अंजाम दिया जा रहा था।* सभी प्रकरण में सभी 07 आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने की प्रक्रिया की जा रही है।

 

आरोपियों के नाम

01. लालाराम केंवट उर्फ भगत केंवट पिता देवसिंह केंवट उम्र 26 साल निवासी रिसदा वार्ड नंबर 20 मस्तुरी जिला बिलासपुर

02. अमरबाबूवानी उर्फ कुंदन वानी पिता सुरजवानी उम्र 24 साल निवासी रिसदा थाना मस्तुरी जिला बिलासपुर

03. जितेन्द्र वागले पिता सरोज वागले उम्र 31 साल निवासी ग्राम मोहभठ्ठा थाना मस्तूरी जिला बिलासपुर

04. सुमन जांगडे पिता दशरथ जांगडे उम्र 23 साल निवासी रिसदा थाना मस्तूरी जिला बिलासपुर

05. वीरेन्द्र सिंह राय पिता जगदीश प्रसाद उम्र 21 साल निवासी रिसदा थाना मस्तूरी जिला बिलासपुर

06. टारजनवानी उर्फ टीपू वानी पिता सुरजवानी उम्र 18 साल 06 माह रिसदा थाना मस्तूरी जिला बिलासपुर

07. राजआर्यनवानी उर्फ खेखडा पिता बब्बन वानी उम्र 18 साल 08 माह रिसदा थाना मस्तूरी जिला बिलासपुर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here