Home छत्तीसगढ़ देवरानी में मड़ई मेला एवं सम्मान समारोह का आयोजन, विधायक इन्द्र साव...

देवरानी में मड़ई मेला एवं सम्मान समारोह का आयोजन, विधायक इन्द्र साव हुए शामिल

0

 

 

RO NO - 12784/135  

सौरभ बरवाड़@भाटापारा- भाटापारा विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत देवरानी में छत्तीसगढ़ के लोक उत्सव मड़ई मेला के कार्यक्रम में ग्राम पंचायत देवरानी के अलावा क्षेत्र के आसपास के गांव के वरिष्ठ जन बड़े उत्साह के साथ महिला पुरुष एवं बच्चो द्वारा लोक नृत्य राउत नाचा का आनंद लिया गया। कार्यक्रम में भाटापारा के नवनिर्वाचित विधायक इंद्र साव को प्रतीक चिन्ह व गज माला के साथ जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव आबिद खान व ग्रामीण जनों के द्वारा सम्मान किया गया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि ईश्वर सिंह ठाकुर व गुलशन बिजोरा तथा दौलत कुंजाम, केवल सिंह खुसरो को श्रीफल साल व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मान किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाटापारा विधायक इंद्र साव के द्वारा गली कांक्रीटीकरण हेतु 5 लाख रु. की राशि की घोषणा की गई एवं अन्य मांगों पर भी सहमति देते हुए पंचायत के लोगों को नशा से दूर रहने पर जोर दिया गया साथ ही नशा मुक्त ग्राम हो इस पर सभी ग्राम पंचायत के अभियान चलाकर, अपने परिवार के सदस्यों को नशा से दूर कर सकते हैं। कार्यक्रम का संचालन छत्तीसगढ़ सर्व आदिवासी समाज के जिला अध्यक्ष दौलत कुंजाम के द्वारा किया गया मड़ई मेला कार्यक्रम में ग्राम पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि केवल सिंह ध्रुव, मिथिलेश ध्रुव, सेऊक यादव, अजित यादव, नेतराम यादव, दशरथ ध्रुव, पंचराम वर्मा, साउद खान, आरिफ खान, रामेश्वर लहरिया, प्रभु ध्रुव, हरिचंद्र ध्रुव, जगेश्वर ध्रुव, भागिरति ध्रुव, रिजवान खान, हबिब खान व भारी संख्या में ग्रामीजन उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here