Flames are seen rising from the river of boiling water. Videos going viral on social media
दुनियाभर में ऐसे कई झरने और नदियां हैं, जिनका पानी खौलता रहता है। इनमें से किसी का पानी इतना गर्म है कि उसमें गिर जाने के बाद किसी की भी मौत हो जाए, वहीं कुछ ऐसे झरने भी हैं जिसमें लोग मजे से नहाते हैं।’पानी इतना गर्म है कि आप सीधे इससे चाय बना सकते हैं। आधे सेकंड के लिए इसमें हाथ डालने पर आप तेज जलन महसूस करेंगे। जबकि इसमें गिरने पर आसानी से मौत हो सकती है।’
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में एक तलाब जैसा कुछ दिखाई दे रहा है. जिसके एक ओर खौलता हुआ पानी दिखाई दे रहा है. तो वहीं दूसरी ओर पानी से आग की लपटें उठती हुईं दिखाईं दे रही हैं. नदी में आग लगने की इस घटना के बाद का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बात लोग काफी हैरानी से भर गए थे. बता दें कि कहा ये जा रहा है. पानी में आग मीथेन गैस चलते उठी है.मीथेन गैस की वजह से ही पानी खौल रहा था उस जगह से मीथेन गैस निकल रही थी. इस वीडियो को सोशल मीडिया पर डे़ढ लाख के करीब बार देखा जा चुका है.
Methane gas leak in this body of water, Some has ignited
pic.twitter.com/bmn7BZIFgF— Science girl (@gunsnrosesgirl3) January 19, 2024