Brother made a fatal attack on brother, the arrow passed through him, condition became critical
गत बुधवार को घटित एक लोमहर्षक घटना में एक पहाड़ी कोरवा ने दूसरे पर तीर कमान से हमला कर दिया , जिससे घायल की हालत चिंताजनक बनी हुई है ।
Ro No- 13028/187
प्राप्त जानकारी के अनुसार जशपुर जिले के सन्ना थाना क्षेत्र के पंडरा पाठ के हर्रा पाठ ग्राम में दो पहाड़ी कोरवा चचेरे भाइयों के बीच मामूली बात को लेकर विवाद हो गया । विवाद बढ़ते बढ़ते खूनी संघर्ष में बदल गया । एक भाई ने दूसरे पर तीर चला दिया जो घायल के हाथ के आर पार हो गया । हालांकि घायल को तुरंत सन्ना अस्पताल ले जाया गया , पर प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल जशपुर के लिए रेफर कर दिया गया जहां उसकी हालत चिंताजनक बताई जा रही है । मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है और आगे की कार्रवाई की जा रही है ।