Home Blog तोड़ाराम जोगी स्मृति फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ पूर्व विधायक विजय अग्रवाल की...

तोड़ाराम जोगी स्मृति फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ पूर्व विधायक विजय अग्रवाल की उपस्थिति में हुआ ,प्रतियोगिता का 28 जनवरी को होगा समापन

0

Todaram Jogi Memorial Football Competition was inaugurated in the presence of former MLA Vijay Aggarwal, the competition will conclude on January 28.

रायगढ़ ! स्वाधीनता सेनानी एवं प्रथम नगर पालिका अध्यक्ष रहे तोड़ाराम जोगी की स्मृति में हर वर्ष शहर के नटवर स्कूल मैदान में फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता हैं, हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी फुटबॉल प्रतियोगिता आयोजित किया।

RO NO - 12784/135  

आयोजित फुटबॉल प्रतियोगिता के शुभारंभ में मुख्य अतिथि पूर्व विधायक विजय अग्रवाल के द्वारा श्री हनुमान जी की पूजा अर्चना कर फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया।

वंडर बॉयज फुटबॉल अकादमी के संचालक शारदा सिंह गहलोत, एवं तोड़ाराम जोगी फुटबॉल प्रतियोगिता कार्यक्रम अध्यक्ष लक्की गहलोत के द्वारा मुख्य अतिथि श्री विजय अग्रवाल एवं समस्त अतिथियों का माल्यार्पण से स्वागत किया गया। जिसके बाद मैच का उद्घाटन किया गया
पहला मैच यंग बॉयज और टाइगर क्लब के मध्य हुआ जिसमें यंग बॉयज टीम को जीत प्राप्त हुई, तो वहीं दूसरा मैच
दरोगापारा और तमनार के बीच खेला गया जिसमें दरोगापारा को जीत प्राप्त हुई, खेल प्रतियोगिता के इस मौके पर पूर्व विधायक विजय अग्रवाल ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल के साथ- साथ पढाई भी अति आवश्यक है। खेलना जरूरी है पर पढ़ना बहुत जरूरी है उन्होंने कहा फुटबॉल खेल एक मात्र ऐसा खेल है जिससे शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है। उन्होंने बताया कि देश ही नहीं अपितु विदेशों में भी फुटबॉल प्रतियोगिता का महत्व है।

वहीं कार्यक्रम के अध्यक्षता कर रहे भाजपा नेता मुकेश जैन ने संबोधित करते हुए रायगढ़ के कई फुटबॉल खिलाड़ियों का नाम लेते हुए उनके खेल से लोगो को परिचय करवाया।
भाजपा नेता श्री जैन ने आगे कहा कि दरोगापारा के खिलाड़ी हमेशा से फुटबॉल खेल के प्रति समर्पित रहे है ज्यादातर फुटबॉल खिलाड़ी दरोगापारा से ही रहे हैं जिन्होंने खेल में अच्छा मान सम्मान प्राप्त किया कहा कि यहां ऐसे कई खिलाड़ी भी रहे हैं जिनके खेल प्रतिभा की चर्चा आज भी खेल के मैदानों में की जाती है।

स्वाधीनता सेनानी तोड़ाराम जोगी की स्मृति में आयोजित इस फुटबॉल प्रतियोगिता का यह 7 वां वर्ष है,

जिसका शुभारंभ 26 जनवरी को किया गया है। उक्त फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन 28 जनवरी को किया जायेगा। शहर के नटवर स्कूल मैदान में आयोजित फुटबॉल प्रतियोगिता के शुभारंभ में मुख्य अतिथि विजय अग्रवाल, अध्यक्षता मुकेश जैन, विशिष्ठ अतिथि जयंत बोहिदार, जिला फुटबॉल संघ (डीएफए) के अध्यक्ष मुकेश चटर्जी, सचिव संजय ठाकुर, विजय (काजू) गुप्ता, समाज सेविका जया शुक्ला, रमाशंकर शुक्ला , कुलदीप नरसिंग, पार्षद प्रतिनिधि दीपेश सोलंकी , मुक्तिनाथ प्रशाद , मोहन सिंह सिसोदिया, भानु मिश्रा, नंदगोपाल गहरवार, बुंदेलखंड क्षत्रिय समाज के वरिष्ट सदस्य फुटबॉल खिलाड़ी गिरजा सिंह चौहान, शारदा सिंह गहलोत, जेम्स वर्गिश, शाखा घोरे, सहित अन्य खिलाड़ी एवं दर्शक गण उपस्थित रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here