सर्किट हाउस स्थित माली भवन में समाज द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में शरीक हुए सूबे के वित्त मंत्री
रायगढ़:-सर्व माली समाज के तत्वाधान माली भवन में आयोजित सम्मान समारोह में सूबे के वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने सर्व माली समाज की एका को अभूतपूर्व बताया । सम्मान समारोह के आयोजन के दौरान वित्त मंत्री ओपी ने सर्व माली समाज के वरिष्ठजनो से मिले स्नेह और आशीर्वाद से भाव-विभोर होने की बात कही। सम्मान समारोह के दौरान समाज से मिली आत्मीयता सम्मान को देख मंत्री श्री चौधरी ने अभिभूत होते हुए कहा प्रेम और भाईचारे की मिशाल अदभुत है। सभी कदम से कदम मिलाकर रायगढ़ को विकास की नई ऊंचाइयों पर ले जायेंगे।सबका साथ होने से ही सबका विकास भी होगा। ओपी ने कहा समाज सेवा से बड़ा कोई पुण्य का कार्य नही है। समाजसेवा निःस्वार्थ भाव से की जाए तो मानवता का कर्तव्य सही मायनो में निभाया जा सकता है।मानव होने के नाते हमारा पहला धर्म मानवता का परिचय देना है । माली समाज समाज से जुड़े लोग समाज सेवा के माध्यम से मानवता का परिचय दे रहे है।समाज से जुड़े प्रत्येक व्यक्ति को अपने सामाजिक एवं पारिवारिक दायित्वों के साथ-साथ समाज सेवा के लिए भी समय अवश्य निकलना चाहिए। माली समाज के अभुत पूर्व एका का परिचय देते हुए वित्त मंत्री ओपी ने कहा यह समाज आपसी वाद विवाद के मामलो में कानूनी दांव पेंच में उलझने की बजाय सामाजिक बैठक में सुलझा लेता है। सामाजिक संगठन का ढांचा जितना मजबूत होगा अंतिम व्यक्ति के हक की लड़ाई मजबूती से लड़ी जा सकता है। समाज के होती के लिए सदैव तत्पर रहने की बात कही है।