Home Blog संस्कार स्कूल के छात्र रहे मुकेश साहू बने उप निरीक्षक

संस्कार स्कूल के छात्र रहे मुकेश साहू बने उप निरीक्षक

0

Mukesh Sahu, a student of Sanskar School, became a sub-inspector

रायगढ़। जिले की प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्था संस्कार पब्लिक स्कूल के विद्यार्थी रहे मुकेश साहू ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए छत्तीसगढ़ पुलिस में उप निरीक्षक पद पर चयनित होकर जिले सहित पूरे प्रदेश का मान बढ़ाया है। बता दें कि मुकेश साहू ने स्कूली शिक्षा संस्कार पब्लिक स्कूल रायगढ़ से एवं स्नातक शिक्षा गुरूघासीदास यूनिवर्सिटी बिलासपुर से फॉरेंसिंक साइंस विषय पर प्राप्त की है।

Ro No- 13028/187

संस्कार स्कूल के छात्रावास विद्यार्थी रहे मुकेश साहू मालखरौदा निवासी हेमप्रकाश साहू एवं रेवती साहू के सुपुत्र प्रारंभ से ही खेल में मेधावी छात्र रहे हैं, लेकिन शिक्षा के लिए आधार बनी संस्कार पब्लिक स्कूल ,यहाँ के रायगढ़ छात्रावास में शिक्षा ग्रहण कर आगे की पढ़ाई के लिए वह बिलासपुर के गुरूघासीदास यूनिवर्सिटी में स्नातक अध्ययन करने लगे और पुलिस भर्ती की तैयारी में जुट गये, पिछले सप्ताह आये पुलिस भर्ती रिजल्ट में उप निरीक्षक संवर्ग में उनके सफल होने के बाद परिजनों सहित मित्रों एवं शुभचिंतकों में खुशी की लहर फैल गई, प्रदेश सहित रायगढ़ और मालखरौता सक्ती जिले में उनकी इस सफलता से बधाई देने सभी संपर्क कर रहें हैं। निश्चित तौर पर मुकेश साहू ने चमकीली सफलता पाई है।

माता-पिता एवं रामचंद्र शर्मा के मार्गदर्शन से मिली सफलता: मुकेश साहू

उप निरीक्षक पद पर चयनित हुए मुकेश साहू ने चर्चा करते हुए इस चमकीली सफलता के लिए अपने माता-पिता के साथ गुरूजनों व संस्कार पब्लिक स्कूल के मार्गदर्शक रामचन्द्र शर्मा का आभार जताया है, मुकेश साहू कहते हैं कि संस्कार स्कूल में अध्ययन के दौरान मार्गदर्शक एवं मोटिवेशनल स्पीकर रामचन्द्र शर्मा से बहुत प्रेरणा मिली, वे पढाई में सामान्य छात्र थे पर रामचंद्र शर्मा के द्वारा आगे की तैयारी के लिए उनके बताये मार्गदर्शन से सफलता के इस मुकाम पर पहुंचने में आसानी हुई, साथ ही उन्होंने अपने गुरूजनों एवं माता-पिता को भी सफलता का श्रेय दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here