Inputs for linseed crop distributed in Rudukela
रायगढ़ / राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन के अतंर्गत जिले में तिलहन फसल का क्षेत्रफल, उत्पादन एवं उत्पादकता में वृद्धि के लिये ग्राम-रूडूकेला, वि.ख.-लैलूंगा अलसी फसल किस्म-आरएलसी-148 की 50 एकड़ क्षेत्रफल में समूह अग्रिम पंक्ति प्रदर्शन लिया गया है। चूंकि जिले में अलसी फसल का क्षेत्रफल दिनों दिन कम होते जा रहा है जिससे विलुप्त होने के कगार पर है। जिसको ध्यान में रखते हुये किसानों को प्रोत्साहित कर इस वर्ष अलसी फसल का क्षेत्रफल, उत्पादन एवं उत्पादकता बढ़ाने हेतु मुख्य अथिति जनपद सदस्य सुकदेव सिदार के द्वारा किसानों को अलसी बीज एवं अन्य आदान सामग्री का वितरण किया गया। इस कार्यक्रम के प्रभारी डॉ. के.के. पैकरा, वैज्ञानिक (सस्य विज्ञान) द्वारा अलसी फसल के उन्नत उत्पादन तकनीक एवं फसल विविधिकरण के बारे में विस्तार से बताया गया। जिससे कृषकों के आय में वृद्धि हो सके। कार्यक्रम अंत में लोभन सारथी, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी के द्वारा विभागीय योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस कार्यक्रम में ग्राम-रूडूकेला के कृषक एवं कृषक महिलाओं का सहभागिता रही।