अघोर गुरु पीठ ट्रस्ट रायगढ़ की शाखा बिहार की शाखा जिगना में 26 जनवरी को आयोजित निःशुल्क शिविर में 52 मरीजों को उपचार का लाभ मिला। विदित हों कि बिहार के बनारस से 40 किमी दूर जिगना में औघड़ की मड़ई आश्रम मौजूद है। यहां भी अघोर गुरु पीठ ट्रस्ट बनोरा की तरह ग्रामीण क्षेत्रो में निवास रत जनता के लिए जीवन की मूलभूत आवश्यकता हेतु यह आश्रम तत्पर रहता है। बाबा प्रियदर्शी राम जी के निर्देश में आश्रम की सभी शाखाओं में मानव सेवी गतिविधियां संचालित होती है। विगत दिनों डभरा की शाखा में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में आस पास से आए हजारों ग्रामीणों को उच्च स्तरीय इलाज का लाभ मिला। बिहार की जिगना की शाखा में भी माह में दो बार आखों की जांच की जाती है और निः शुल्क चश्मा दिया जाता है। रायगढ़ की शाखा बनोरा में भी आंखो की जांच कर निः शुल्क जांच की जाती है। इसी तरह हाईड्रोशील के मरीजों को भी चिन्हित कर निः शुल्क आपरेशन हेतु रायगढ़ चिकित्सक के पास भेजा जाता है। बनोरा आश्रम की मानव सेवी गतिविधियों का लाभ ग्रामीण जनता को मिल रहा है
बनोरा की जिगना शाखा के निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में मिला 52 मरीजों को इलाज का लाभ
Ro No- 13028/187