Home Blog एलन मस्क से छिन गया नंबर-1 का ताज, इस अरबपति ने मार...

एलन मस्क से छिन गया नंबर-1 का ताज, इस अरबपति ने मार ली बाजी,यह व्यक्ति बना दुनिया का नंबर वन रईस, जानिए कितनी है नेटवर्थ

0

Number 1 crown snatched away from Elon Musk, this billionaire won, this person became the world’s number one rich man, know how much is his net worth

स्पेसएक्स और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के मालिक एलन मस्क लंबे समय से दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बने हुए थे। लेकिन अब दुनिया के अरबपतियों की इस लिस्ट में बदलाव हो गया है। टेस्ला के शेयर में बड़ी गिरावट से मस्क की नेटवर्थ (Elon Musk Net Worth) गिर गई है। अब दुनिया के सबसे अमीर शख्स का खिताब उस व्यक्ति के पास चला गया है, जो इस लिस्ट में काफी समय से दूसरे स्थान पर बना हुआ था। आपने लूई वीटॉन (Louis Vuitton) का नाम तो सुना ही होगा। यह वर्ल्ड फेमस फ्रेंच लग्जरी फैशन कंपनी LVMH ग्रुप की है। इसी एलवीएमएच ग्रुप के फाउंडर, चेयरमैन और सीईओ बर्नार्ड अरनॉल्ट (Bernard Arnault) दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं।

 

बर्नार्ड अरनॉल्ट ने एलन मस्क को छोड़ा पीछे
बर्नार्ड अरनॉल्ट एलन मस्क को पीछे छोड़ते हुए विश्व के सबसे अमीर कारोबारी बन गए हैं. बर्नार्ड अरनॉल्ट की संपत्ति मस्क से 3 बिलियन डॉलर ज्यादा हो चुकी है. ध्यान देने वाली बात ये है कि LVMH का शुक्रवार को मार्केट कैप बढ़कर 388.8 बिलियन डॉलर के पार चला गया था. वही टेस्ला का मार्केट कैप फिलहाल 586.14 बिलियन डॉलर है.वहीं एलन मस्क की कुल संपत्ति अब 204.7 बिलियन डॉलर है.

जानें अम्बानी व अडानी की कितनी है नेट वर्थ
भारत के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अम्बानी का नाम 11वें स्थान पर है। इनकी नेटवर्थ 104.4 बिलियन डॉलर है। उधर भारत के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति गौतम अडानी इस लिस्ट में 16वें स्थान पर हैं। वह कुल 75.7 बिलियन डॉलर के मालिक हैं।

जानें टॉप 10 अमीरों के नाम
बर्नार्ड अरनॉल्ट व एलन मस्क के बाद इस लिए में तीसरे स्थान पर अमेजन के संस्थापक जेफ बेजोस का नाम आता है। इनकी नेट वर्थ 181.30 बिलियन डॉलर है। चौथे स्थान पर लैरी एलिसन का नाम है। पांचवें स्थान पर मार्क जुकरबर्ग का नाम आता है। छठे स्थान पर वॉरेन बफे और इसके बाद लैरी पेज, बिल गेट्स, सर्गी ब्रिन और स्टीव बाल्मर का नाम भी विश्व के सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में शामिल है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here