Home छत्तीसगढ़ अवैध धान खपाने की कोशिश,360 बोरी धान सहित एक इंजन एवं 3...

अवैध धान खपाने की कोशिश,360 बोरी धान सहित एक इंजन एवं 3 ट्रेक्टर ट्राली जब्त

0

 

सौरभ बरवाड़@बलौदाबाजार-,28 जनवरी 2024/कलेक्टर चंदन कुमार के निर्देश पर खाद्य विभाग के टीम द्वारा जिले के विभिन्न उपार्जन केन्द्रों में अतरिक्त एवं अवैध धान खपाने वालों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। इस सिलसिले में आज बृजमोहन पटेल निवासी ग्राम कलमीदादर,ब्रिज कृषि सेवा केंद्र ग्राम मानदीप से 360 बोरी सरना धान को डिग्रीलाल चौहान ग्राम कलमीदादर के पंजीकृत खाते में खपाने के लिए तैयारी की जा रही थी। जिससे मौके पर अवैध रूप से रखे हुए 360 बोरी धान 3 ट्रेक्टर ट्राली , 1 पावर ट्रैक ट्रेक्टर मुंडी को जब्त धान खरीदी केंद्र बिलारी ज के कर्मचारी निरंजन पटेल को सुपुर्द किया गया है। उक्त कार्रवाई कसडोल खाद्य निरीक्षक रामनारायण साहू के नेतृत्व में की गई है। इसके साथ ही जिला खाद्य अधिकारी विमल दुबे ने बताया कि आने वाले बचे हुए खरीदी दिनों में संयुक्त टीम द्वारा सघन निरीक्षण के निर्देश दिए गए है।

Ro.No - 13259/133

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here