सौरभ बरवाड़@भाटापारा- वरिष्ट पुलिस अधीक्षक दीपक झा के निर्देश व अति.पुलिस अधीक्षक हरीश यादव ,अनुविभागीय पुलिस अधिकारी आशीष अरोरा के मार्ग दर्शन में भाटापारा शहर थाना परिषर में आज थाना प्रभारी योगिता बाली खापर्डे ने डीजे व धुमाल संचालको की आवश्यक बैठक ली ।जिसमे प्रभारी ने मौजूद डीजे व धुमाल संचालको को कोलाहल अधिनियम व सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन के तहत कार्य करने की हिदायत दी ।वही उन्होंने संचालको को sdm की अनुमति के बाद ही डीजे बजाने तथा रात 10 से सुबह 6 बजे तक डीजे नही बजाने की सख्त चेतावनी दी ।थाना प्रभारी ने बताया कि आगामी कुछ दिनों में 10 वी व 12 वी बोर्ड की परीक्षा होनी है। जिसके मद्देनजर बच्चो की पढ़ाई कोलाहल की वजह से प्रभावित नही होनी चाहिए।साथ ही कोई भी संचालक बिना अनुमति डीजे या धुमाल बजाते पकड़ा जाता है तो उसके ऊपर कोलाहल अधिनियम के तहत कार्यवाही की जाएगी एव उसके बाद भी यह कृत्य दोहराया गया तो जुर्माने के अलावा वाहन राजसात की कार्यवाही की जाएगी ।।