जांच कर कार्रवाई एवं मुआवजे की मांग

सौरभ बरवाड़@भाटापारा- विगत दिनों भाटापारा निवासी 45वर्षीय महिला अनिता शर्मा को थायरायड के गंभीर परिस्थिति मे उपचार हेतु रायपुर के डा भीमराव अंबेडकर अस्पताल मे भर्ती किया गया था,मरीज की स्थिति देखते हुए उसे वेंटिलेटर मे रखकर उपचार की प्रक्रिया प्रारंभ की गई, और इलाज के दौरान महिला की मृत्यु हो गयी, परिजनों का आरोप है कि अव्यवस्था एवं लापरवाही के चलते महिला की मृत्यु हुई है,वेंटिलेटर की खराब स्थिति एवं ऐसा इंजेक्शन लिखना जो कहीं मिली ही नहीं जैसे तथ्यों का हवाला देते हुए परिजनों द्वारा परिस्थिति पर पीड़ा एवं आक्रोश जाहिर किया जा रहा है।
___________________________
जनचर्चा का विषय बना घटनाक्रम
___________________________
थायरायड समस्या को लेकर भर्ती हुई भाटापारा की महिला एवं उपचार मे रायपुर के अंबेडकर अस्पताल पर लगते लापरवाही के आरोप एवं अव्यवस्था के उजागर होने से भाटापारा जनमानस के बीच इस मसले को लेकर चर्चा का बाजार चंहुओर गर्म नजर आ रहा है, तथा लोगों के बीच यही चर्चा है कि आखिर क्यों ऐसा इंजेक्शन लिखा गया जो मिलता ही नही, और अगर परिजनों द्वारा इसकी जानकारी दी गयी तो उसका वैकल्पिक इंजेक्शन क्यो चिकित्सक द्वारा नहीं बताया गया,साथ ही साथ वेंटिलेटर जैसी अव्यवस्था को लेकर जनमानस के बीच पीड़ा एवं आक्रोश के स्वर अभिव्यक्त हो रहें है।
___________________________
सरयू साहित्य परिषद द्वारा संज्ञान
___________________________
रचनात्मक कार्यो के माध्यम से निरंतर सक्रियता का परिचय देने वाली तथा सेवा सम्मान एवं सौहार्द के सूक्ति वाक्य से संचालित होने वाली सरयूपारी ब्राम्हण समाज के आयोजन प्रक्रोष्ठ सरयू साहित्य परिषद द्वारा उपरोक्त परिस्थिति पर संज्ञान लेते हुए अपनी संवेदना व्यक्त की गयी है,
___________________________
विधायक को दिया गया ज्ञापन
___________________________
सरयू साहित्य परिषद द्वारा परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करने के साथ ही इलाज मे लापरवाही जैसे बिन्दु को संज्ञान मे लेते हुए परिस्थिति की सूक्ष्म जांच की मांग तथा दोष सिद्ध होने पर कार्रवाई के साथ ही परिजनों को मुआवजा प्रदान करनें की बात भी परिषद द्वारा कही गयी है,उपरोक्त आशय का ज्ञापन परिषद के अध्यक्ष गौरीशंकर शर्मा एवं प्रवक्ता मुकेश शर्मा द्वारा विधायक को सौंपा गया,जिस पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए विधायक इन्द्र साव द्वारा उक्त मसले पर संवेदना जाहिर करते हुए उनके द्वारा स्वास्थ्य सेवा की लचर स्थिति पर चिंता भी जाहिर की गयी,साथ ही साथ उपरोक्त मसले को लेकर संघर्ष करने तथा भविष्य मे स्वास्थ्य सेवा की स्थिति को विधानसभा मे उठाने तथा संबधित मंत्री से चर्चा का आश्वासन भी उनके द्वारा दिया गया।