
सौरभ बरवाड़@भाटापारा- स्थानीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय मातादेवालय, शहीद धनंजय वर्मा शासकीय हाई स्कूल टोनाटार,शासकीय हाई स्कूल पासीद एवं मनवा कुर्मी क्षत्रीय समाज के डॉ. खुबचंद बघेल शिक्षण समिति द्वारा संचालित स्वामी आत्मानंद विद्यापीठ हाई स्कूल देवरी मे आयोजित वार्षिक स्नेह सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक इन्द्र साव शामिल हुए।शालाओं के बच्चों द्वारा दी गई आकर्षक प्रस्तुतियों से अभिभूत होकर बच्चों,अभिभावकों व शिक्षकों को संबोधित करते हुए,साव ने कहा की शिक्षा के साथ बच्चे खेल एवं व्यायाम से अपने शरीर को तंदुरूस्त रखे और परीक्षा के समय तनाव मुक्त हो अपनी तैयारी जारी रखें। इसी अवसर पर,साव ने दलगत राजनीति से हटकर, ग्रामीण विकास करने की बात कही।
उपरोक्त कार्यक्रम में ईश्वर सिंह ठाकुर,राजकुमार शर्मा,सीरीज जागड़े नानू सोनी चैतन्य दीपक वर्मा सर्वश्री आर.सी. वर्मा, डॉ. के.के. नायक,लाला साहू,कोमल कोमल सहित ग्राम के पंच सरपंच उपस्थित थे।
भाटापारा विधायक इन्द्र साव ने शहीद धनंजय वर्मा हाई स्कूल टोनाटार के स्कूल के उन्नयन हेतु रंगमंच निर्माण, अतिरिक्त भवन निर्माण व शौचालय निर्माण विधायक निधि से करवाने की घोषणा की। वहीं स्वामी आत्मानंद विद्यापीठ हाई स्कूल देवरी के उन्नयन की घोषणा भी की। जिस पर उपस्थित जन समुदाय ने हर्ष व्यक्त किया।