Home छत्तीसगढ़ मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन: जिले में मतदाताओं की कुल संख्या हुआ...

मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन: जिले में मतदाताओं की कुल संख्या हुआ 907859

0

 

महिला मतदाताओं की संख्या हुई पुरुषों से अधिक

RO NO - 12784/135  

सौरभ बरवाड़@बलौदाबाजार- 8 फरवरी 2024/ भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आगामी लोकसभा आम निर्वाचन के लिए जिले में मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 8 फरवरी 2024को किया गया । प्रकाशन के साथ जिला कार्यालय सहित सभी तहसील कार्यालयों में मतदाता सूची चस्पा किया गया। मतदाता सूची के अनुसार जिले में मतदाताओं की कुल संख्या 9 लाख 7 हजार 859 है। 453335 पुरुष, 454509 महिला, तृतीय लिंग 15 तथा 9203 दिव्यांग मतदाता हैं। इस बार महिला मतदाताओं की संख्या पुरुषों से अधिक है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला बलौदाबाजार- भाटापारा अन्तर्गत 4 विधानसभा क्षेत्र में कुल 1009 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 43 बिलाईगढ़ अन्तर्गत मतदान केन्द्रों की संख्या 129, पुरुष मतदाता 51718,महिला मतदाता 51407, तृतीय लिंग1 तथा दिव्यांग मतदाता 926 हैं। इसीप्रकार विधानसभा क्षेत्र क्रमांक – 44 कसडोल अन्तर्गत मतदान केंद्रों की संख्या 402, पुरुष मतदाता 183515, महिला मतदाता 182960, तृतीय लिंग 2 तथा दिव्यांग मतदाता 3729, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक -45 बलौदाबाजार अन्तर्गत मतदान केंद्रों की संख्या 196,पुरुष 90258, महिला 9116,तृतीय लिंग 0 तथा दिव्यांग मतदाता 1888, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक -46भाटापारा अन्तर्गत मतदान केंद्रों की संख्या 282,पुरुष मतदाता 127844, महिला128975,तृतीय लिंग 12 तथा दिव्यांग मतदाता 2660 हैं।

ज्ञातव्य है कि लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के पूर्व प्रदेश में निर्वाचक नामावलियों के द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण की कार्यवाही चल रही है। 01जनवरी 2024 की अहर्ता तिथि के समंबन्ध में 6 से 22 जनवरी तक मतदान केंद्रों में दावा-आपत्ति लिया गया। दावा आपत्ति निराकरण पश्चात मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here