Good news for employees! EPFO increased the interest rate on PF account, know how much you will get
EPFO Intrest Rate: ईपीएफओ भारत में प्राइवेट सेक्टर में काम करने वाले कर्मचारियों के लिए बनाई गई संस्थान है. प्राइवेट सेक्टर में काम करने वाले लगभग 7 करोड़ कर्मचारी इससे जुड़े हुए हैं. हर साल मार्च में इन कर्मचारियों के पीएफ अकाउंट में ब्याज मिलता है. इसको लेकर अब ईपीएफओ ने नया ऐलान कर दिया है. जिससे 7 करोड़ कर्मचारियों को फायदा होने जा रहा है. पीटीआई की खबर के मुताबिक ईपीएफओ ने कर्मचारियों के पीएफ अकाउंट पर सालाना पहले वाले ब्याज में बढ़ोतरी कर दी है.
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) के केंद्रीय न्यासी बोर्ड ने 2023-24 के लिए भविष्य निधि जमा पर 8.25 प्रतिशत की ब्याज दर की सिफारिश की है। अब कर्मचारियों को पहले की तुलना में 0.10 फीसदी ज्यादा ब्याज मिलेगा. इसका मतलब है कि अब आपके पीएफ अकाउंट पर 8.25% का ब्याज दर दिया जाएगा।
फाइनेंशियल ईयर 2022-23 में यह 8.15 फीसदी और 2021-22 में 8.10 फीसदी था। इससे ईपीएफओ के 6.5 करोड़ से अधिक सब्सक्राइबर्स को फायदा होगा। शनिवार को हुई ईपीएफओ के सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज की श्रम एवं रोजगार मंत्री भूपेंद्र यादव की अध्यक्षता में हुई बैठक में इस आशय के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। वित्त मंत्रालय की मंजूरी के बाद इसे नोटिफाई किया जाएगा और उसके बाद इसे सब्सक्राइबर्स के अकाउंट में डाल दिया जाएगा। नोटिफाई होने के बाद यह वॉलंटरी प्रॉविडेंट फंड ((VPF) डिपॉजिट्स पर भी लागू होगा। एग्जेम्टेड ट्रस्ट्स को भी अपनी कर्मचारियों को इतना ही ब्याज देना होगा।
बयान में कहा गया है,“ईपीएफओ के पास वर्षों से विवेक के साथ अपने सदस्यों को उच्च आय वितरित करने का एक मजबूत ट्रैक रिकॉर्ड है। ईपीएफओ द्वारा दी जाने वाली ब्याज दर ग्राहकों के लिए उपलब्ध अन्य तुलनीय निवेश विकल्पों की तुलना में अधिक होती है। यह ईपीएफओ के निवेश की क्रेडिट प्रोफाइल के साथ-साथ अपने सदस्यों को आकर्षक रिटर्न प्रदान करने की क्षमता में विश्वास को दर्शाता है।” ईपीएफ के केंद्रीय न्यासी बोर्ड की 235वीं बैठक केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री भूपेन्द्र यादव की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
वित्त मंत्रालय से मंजूरी का इंतजार
श्रम एवं रोजगार मंत्री भूपेन्द्र यादव की अध्यक्षता में शनिवार को EPFO की 235वीं बोर्ड मीटिंग हुई है, जिसमें ब्याज दरों को बढ़ाने पर मंजूरी दे दी गई। बता दें, सरकार के अनुमोदन के बाद 2023-24 के लिए ईपीएफ पर ब्याज दर ईपीएफओ के छह करोड़ से अधिक ग्राहकों के खातों में जमा की जाएगी।
किस साल में हुआ कितना बदलाव
2015-16 के लिए ईपीएफ जमा पर ब्याज दर 8.8 प्रतिशत हुआ
2017-18 के लिए ईपीएफ जमा पर ब्याज दर 8.55 प्रतिशत हुआ
2018-19 के लिए ईपीएफ जमा पर ब्याज दर 8.65 प्रतिशत हुआ
2019-20 के लिए ईपीएफ जमा पर ब्याज दर 8.5 प्रतिशत हुआ
हर साल ईपीएफओ प्राइवेट सेक्टर के कर्मचारियों के पीएफ (PF Interest Rate Hike) अकाउंट के तहत ब्याज दर का ऐलान करती है. EPF के तहत करीब 7 करोड़ कर्मचारी जुड़े हुए हैं. ब्याज दर को लेकर वित्त मंत्रालय का फैसला अंतिम रहता है.