सौरभ बरवाड़@भाटापारा- विधायक इन्द्र साव द्वारा छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट के पूर्व विधानसभा के विभिन्न कार्यों को स्वीकृत करवाने संबंधित विभाग के मंत्रियों से अनुशंसा की थी। जिसे बजट में शामिल किया गया है। इन कार्यों के हो जाने पर विधानसभा में निवासरत आम आदमी को ढ़ेर सारी सुविधाएं प्राप्त हो जायेगी।
स्वीकृत कार्यों में, भाटापारा-सेमरिया-चंदखुरी मार्ग पर उच्चस्तरीय पुल निर्माण 8 करोड़ 80 लाख रूपए, अडबंधा से करहुल मार्ग लं. 2.00 किमी. मे सड़क निर्माण कार्य पुल-पुलिया सहित 4 करोड़ 40 लाख, अडबंधा से चंदियापथरा मार्ग लं. 3.00 किमी. मे सड़क निर्माण कार्य पुल-पुलिया सहित 6 करोड़ 60 लाख, कोलिहा से रोहरा मार्ग लं. 3.00 किमी. मे सड़क निर्माण कार्य पुल-पुलिया सहित 6 करोड़ 60 लाख, मर्राकोना संजारी नवागांव मार्ग लं. 2.50 किमी. मे सड़क निर्माण कार्य पुल-पुलिया सहित 5 करोड़, कोसमंदा ,बेन्द्री, खैरी, बोरसी मार्ग लं. 3.80 किमी. मे सड़क निर्माण कार्य पुल-पुलिया सहित 3 करोड़ 80 लाख, दतरेंगा से बिजराडीह मार्ग लं. 6.20 किमी. मे सड़क निर्माण कार्य पुल-पुलिया सहित 5 करोड़ 50 लाख, पौंसरी पहुंच मार्ग 2.50 कि.मी. में डामर मजबूतीकरण कार्य 5 करोड़ रूपये बजट में शामिल किए गए। इसके लिए विधायक इन्द्र साव ने लोक निर्माण मंत्री अरूण साव का आभार व्यक्त किया है। गौरतलब है कि इन्हीं स्वीकृत कार्योंं को करवाने हेतु स्थानीय विधायक इन्द्र साव ने उप मुख्यमंत्री एवं लोक निर्माण विभाग मंत्री अरुण साव को दिनांक 09/01/2024 को एवं दिनांक 19/01/2024 को पत्र लिखकर उक्त कार्यों की स्वीकृति प्रदान करने हेतु अनुरोध किया था तभी उपरोक्त कार्य स्वीकृत किये गए।