Home छत्तीसगढ़ विष्णुदेव साय सरकार के पहले बजट से छत्तीसगढ़ के विकास की अपार...

विष्णुदेव साय सरकार के पहले बजट से छत्तीसगढ़ के विकास की अपार संभावनाएं , पांच वर्षों में पहुंचेगी जीडीपी 10 लाख करोड़ – पिंटू सिंह

0

 

रायगढ़ । भाजपा के लोकप्रिय नेता पिंटू सिंह ने छत्तीसगढ़ के विष्णुदेव साय सरकार द्वारा पेश किए पहले बजट पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि साय सरकार का पहला बजट विकसित भारत के चार स्तंभों गरीब, युवा , किसान और नारी की बेहतरी का बजट है । इसके लिए पिंटू सिंह ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और वित्त मंत्री ओपी चौधरी को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि नई सरकार के बजट से छत्तीसगढ़ के विकास की असीम संभावनाएं नजर आ रही हैं । पिंटू सिंह ने आगे कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य के चौथे मुख्यमंत्री विष्णु देव साय सरकार के द्वारा पेश 1. 47 लाख करोड़ के पहले बजट से स्पष्ट प्रतीत होता है कि यह बजट विकसित भारत के चार प्रमुख स्तंभ गरीब, युवा, महिला और किसानों का बजट है । छत्तीसगढ़ की साढ़े तीन करोड़ जनता का बजट है और पी एम मोदी की गारंटी वाला यह बजट है। उन्होंने कहा निश्चित ही नई सरकार के इस पहले बजट से भ्रष्टाचार पर रोक लगेगी और छत्तीसगढ़ की साढ़े तीन करोड़ जनता को लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा अभी तो साय सरकार की शुरुआत है आने वाले समय में सरकार छत्तीसगढ़ के विकास के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेगी । उन्होंने कहा कि युवाओं को स्वरोजगार उपलब्ध कराने के लिए छत्तीसगढ़ उद्यम क्रांति योजना, कृषि उन्नति योजना के लिए 10 हजार करोड़ का प्रावधान किया गया है।किसानों के लिए सौर सिंचाई सुविधाओं के विस्तार करने के लिए 170 करोड़ रुपये का प्रावधान, स्थानीय उत्पादों को बाजार उपलब्ध करने के लिए यूनिटी मॉल की स्थापना, गरीबों के लिए अटल श्रम शक्ति योजना के लिए 123 करोड़ रुपये का प्रावधान, श्रमेव जयते पोर्टल के विकास के लिए दो करोड़ रुपये का प्रावधान, वहीं प्रत्येक परिवार को हर साल 10 हजार रुपये की आर्थिक सहायत दी जाएगी। इसके लिए 500 करोड़ का प्रावधान है। पांच वर्षों में जीडीपी 10 लाख करोड़ तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए 10 स्तंभ निर्धारित किए गए हैं। नागरिक क्षेत्र की स्लम बस्तियों में स्वास्थ्य सुविधा के लिए 300 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। राजधानी में साइंस सिटी के लिए 34 करोड़ रुपये दिए जाएंगे। इस प्रकार यह बजट आम जनता का बजट है युवा, गरीब, महिला और किसानों का बजट है।

Ro No- 13028/187

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here