Home छत्तीसगढ़ तहसीलदारो की नवीन पदस्थापना

तहसीलदारो की नवीन पदस्थापना

0

 

सौरभ बरवाड़@बलौदाबाजार-,12 फरवरी 2024/कलेक्टर चंदन कुमार ने काम काज में प्रशासनिक कसावट लाने के उद्देश्य से तीन तहसीलदारों के कार्यक्षेत्र में स्थांतरण करते हुए नवीन पदस्थापना की गई है। इसके तहत तहसीलदार सुहेला नीलमणि दुबे को तहसीलदार भाटापारा,तहसीलदार भाटापारा पेखन टोंडरे को तहसीलदार सोनाखान, तहसीलदार सोनाखान कुणाल सरबैया को तहसीलदार सुहेला बनाया गया है

Ro.No - 13073/128

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here