Home छत्तीसगढ़ जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा भाटापारा शहर/ग्रामीण क्षेत्र अंतर्गत समस्त बैंक शाखा प्रबंधक...

जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा भाटापारा शहर/ग्रामीण क्षेत्र अंतर्गत समस्त बैंक शाखा प्रबंधक की ली गई बैठक

0

● बैंक आवश्यक सुरक्षा प्रबंध एवं समुचित पार्किंग व्यवस्था हेतु दिया गया निर्देश

सौरभ बरवाड़@भाटापारा- आज दिनांक 19.02.2024 को सायं थाना भाटापारा शहर में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बलौदाबाजार के मार्गदर्शन में एसडीओपी भाटापारा आशीष अरोरा, निरीक्षक योगिताबाली खापर्डे थाना प्रभारी भाटापारा शहर एवं निरीक्षक अमित पाटले थाना प्रभारी भाटापारा ग्रामीण के नेतृत्व में भाटापारा शहर/ग्रामीण क्षेत्र अंतर्गत स्थित बैंकों के शाखा प्रबंधकों की बैठक ली गई। बैठक का सबसे महत्वपूर्ण मुद्दा बैंक सुरक्षा व्यवस्था, बैंक में रकम लेने/जमा करने के लिए आने वाले सामान्य नागरिकों की सुरक्षा एवं बैंक के बाहर समुचित पार्किंग व्यवस्था था।

RO NO - 12784/135  

इस संबंध में आशीष अरोरा द्वारा समस्त बैंक प्रबंधकों को निर्देशित करते हुए कहा गया कि बैंक सुरक्षा के सभी आवश्यक महत्वपूर्ण बिंदुओं को सर्वोच्च प्राथमिकता के तहत पूरा करना है,* जिसके लिए बैंक में सभी महत्वपूर्ण स्थान में सीसीटीवी कैमरा लगाने, विशेषकर बैंक के प्रवेश गेट, रकम लेनदेन काउंटर एवं गेट के सामने तरफ पूरा कवर करते हुए महत्वपूर्ण स्थान में सीसीटीवी कैमरा अवश्य लगाने हेतु बताया गया। इसके अलावा बैंक के आसपास या बाहर किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि अथवा किसी संदिग्ध व्यक्ति के बार-बार घूमने अथवा विचरण करने की स्थिति में तत्काल पुलिस को सूचना देना हेतु हिदायत दिया गया। सांथ ही उन्होंने कहा कि बैंक के बाहर बेतरतीब वाहनों की पार्किंग करने से कई बार रोड जाम की स्थिति बनती है, इसके साथ ही वाहन को बाहर निकालते हुए कई बार लोगों का अपने साथ रखे रकम से ध्यान भी हट जाता है, जिससे कई अवसरों पर उठाईगिरी की घटना भी घट सकती है। इसलिए उन्होंने उपस्थित सभी बैंक शाखा प्रबंधकों को स्पष्ट रूप से बैंक के सामने एवं आसपास समुचित पार्किंग व्यवस्था सुनिश्चित करने कहा।

योगिताबाली खापर्डे द्वारा बैंक के सूचना पटल पर थाना, पुलिस कंट्रोल रूम एवं अन्य आवश्यक संपर्क नंबर को प्रदर्शित करने हेतु कहा गया। उन्होंने कहा कि बैंक सुरक्षा हेतु सुरक्षा गार्ड बैंकों द्वारा केवल दिन में रखे जाते हैं। दिन के साथ-साथ रात में भी बैंक की सुरक्षा एक महत्वपूर्ण मुद्दा है, जिसके लिए उन्होंने सभी बैंक शाखा प्रबंधकों को रात्रि के समय भी बैंक में सुरक्षा गार्ड रखने हेतु कहा। इसके साथ ही किसी प्रकार की साइबर ठगी हो जाने पर यदि कोई फरियादी तत्काल बैंक पहुंचता है, तो उसकी हर संभव मदद करने हेतु हिदायत दिया गया। बैठक में भाटापारा शहर स्थित 15 बैंकों के शाखा प्रबंधक एवं अधिकारी कर्मचारी का उपस्थित हुए।
H

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here