Home छत्तीसगढ़ नारी शक्ति के कौशल की दिखेगी मनोरम झलकियां, कान्यकुब्ज भवन मे सजेगी...

नारी शक्ति के कौशल की दिखेगी मनोरम झलकियां, कान्यकुब्ज भवन मे सजेगी व्यंजन मेला की बगिया

0

3मार्च को अखंड ब्राम्हण समाज सेवा समिति द्वारा व्यंजन मेला का आयोजन

RO NO - 12784/135  

___________________________

सौरभ बरवाड़@भाटापारा- नारी जागरुकता एवं सशक्तीकरण के लिए सदैव जागरुक एवं समय समय पर विभिन्न आयोजनों के माध्यम से प्रेरक संदेश प्रदान करनें वाली अखंड ब्राम्हण समाज सेवा समिति द्वारा पुनः एक बार 3मार्च को स्थानीय कान्यकुब्ज भवन मे भव्य आयोजन की रुपरेखा रखते हुए प्रेरणादायी संदेश के प्रसार का प्रयास किया जा रहा है।

___________________________

छत्तीसगढी हाट एवं व्यंजन मेला

___________________________

कौशल को मंच एवं प्रतिभा का उन्नयन के महान उद्देश्य को अंगीकार करते हुए सेवा समिति द्वारा जिस छत्तीसगढी हाट एवं व्यंजन मेला की रुपरेखा रखी गयी है उसमें महिलाओं द्वारा स्व निर्मित गृह उपयोगी वस्तुओं की झलकी मिलेगी वहीं छत्तीसगढी हाट के रुप मे सुसज्जित परिवेश मे लोक विधा की मनोरम झांकी भी दिखेगी, 3मार्च को कान्यकुब्ज भवन मे सुबह दस बजे से रात्रि दस बजे तक आयोजित इस आयोजन को लेकर समिति द्वारा जोर,शोर से तैयारियों का दौर जारी है।

___________________________

डांस ड्राइंग एवं विविध आयोजन

___________________________

छत्तीसगढी हाट एवं व्यंजन मेला मे जहां एक ओर महिलाओं द्वारा स्व निर्मित खाद्य पदार्थों एवं गृह उपयोगी वस्तुओं की छटा नजर आयेगी वहीं बच्चों की भागीदारी भी इस भव्य आयोजन मे परिलक्षित होगी। जिसके तहत बच्चों द्वारा ड्राइंग पेंटिंग रंगोली प्रतियोगिता एवं विविध सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से अपनी प्रतिभा प्रस्तुत की जायेगी।कुल मिलाकर छत्तीसगढी हाट एवं व्यंजन मेला विविध रंगों मे सजे एक सतरंगी आभा के रुप मे अभिव्यक्त होगा।

___________________________

आत्मनिर्भरता का प्रसार प्रमुख उद्देश्य

___________________________

आयोजन के उद्देश्य के संबंध मे समिति के वरिष्ठ सदस्यों से चर्चा करनें पर उनका कहना है कि आयोजन का प्रमुख एवं पवित्र उद्देश्य ब्राम्हण समाज के बंधु बांधव खासकर युवा वर्ग को और बहनों को व्यवसाय की ओर ले जाना है उनमें आत्मविश्वास और आत्मनिर्भरता का पुट उत्पन्न करना है,जिससे स्वंय के व्यवसाय प्रारंभ करने मे आत्मविश्वास का विकास हो,उपरोक्त भाव व्यक्त करने के साथ ही समिति का कहना है कि जो भी आयोजन मे स्टाल लगाने के इच्छुक है वे संगठन के पदाधिकारी उषा मिश्रा 8770773069 तथा स्वर्णलता त्रिवेदी 8319259497 से संपर्क कर सकतें है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here