Home छत्तीसगढ़ विशेष राजस्व शिविर का हुआ आयोजन

विशेष राजस्व शिविर का हुआ आयोजन

0

 

 

RO NO - 12784/135  

 

सौरभ बरवाड़@बलौदाबाजार-,22 फरवरी 2024/कलेक्टर चंदन कुमार के निर्देश पर भूमि नामांतरण, फौती संबंधी मामलों का जल्द निराकरण हेतु प्रशिक्षु आईएएस नम्रता चौबे के नेतृत्व में राजस्व अमले ने बलौदाबाजार के पुरानी बस्ती में शिविर का आयोजन किया गया।जिसमें लोगों ने बड़े ही उत्साह पूर्वक भाग लिया और शिविर में 50 आवेदन प्राप्त हुए। प्रशिक्षु आईएएस नम्रता चौबे ने बताया कि शिविर का उद्देश्य लोगों को जागरूक करना था ताकि नागरिक फौती नामांतरण कराकर शासन की जनहितकारी योजनाओं का लाभ उठा सके लोगों की शिकायत रहती है कि योजना का लाभ नहीं मिल रहा है जिसको देखते हुए काफी वर्षों से किसी कारणवश लोगों ने फौती, नामांतरण,भूमि व्यवस्थापन, भूमि पट्टा नवीनीकरण को लेकर शिविर का आयोजन किया गया था। जिसमें लोगों ने बड़े ही उत्साह से भाग लिया जिसमें फौती के 31, भूमि स्वामी 2, नवीनीकरण 04, भूमि व्यवस्थापन 6 एवं 07 अन्य आवेदन प्राप्त हुए है। जिनका निराकरण आने वाले दिनों में समय सीमा भीतर किया जायेगा। वही उन्होंने यह भी कहा कि जो छुट गये हैं वे कार्यालय में आकर आवेदन दे सकते हैं। वही नगरपालिका को भी राजस्व की प्राप्ति हुई जिन्होंने टैक्स नहीं दिया था वे वहाँ टैक्स भी जमा किये। शिविर में तहसीलदार राजू पटेल, नगरपालिका अधिकारी भोला सिंह राजपूत, आर आई निराला, दिनेश वर्मा,सहित वार्ड पार्षद, एवं नगरपालिका के कर्मचारी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here