सौरभ बरवाड़@भाटापारा- देवांगन समाज की कुलदेवी मां परमेश्वरी की कृपा से बसंत पंचमी के पावन अवसर पर मां परमेश्वरी महोत्सव गत 29 फरवरी 2024 को समीपस्थ ग्राम-करहीबाजार, जिला-बलौदाबाजार-भाटापारा में बड़े ही धुमधाम व हर्षोल्लास के साथ भक्तिपूर्ण वातावरण में भाटापारा विधायक इन्द्र साव के मुख्य आतिथ्य में मनाया गया।
इस अवसर पर सर्वप्रथम प्रातः 10 बजे 51 कलश यात्रा गाजे बाजे के साथ निकाली गई। जो परमेश्वरी माता मंदिर से पूजा अर्चना कर निकाली गई। जो समूचे ग्राम का भ्रमण करते हुए रामायण चौक में विभिन्न जयकारों के साथ समाप्त हुई। जिसमें देवांगन समाज के कई लोगों ने भाग लिया। इसके बाद सांय 05 बजे इस उत्सव में पधारे अतिथियों का स्वागत समारोह आयोजित किया गया। पश्चात अंत में शाम 06 बजे से जगराता कार्यक्रम संपन्न हुआ।
उपरोक्त कार्यक्रम में विधायक इन्द्र साव ने यहां के देवांगन पारा में किचन शेड निर्माण हेतु 3 लाख रूपएं, पेवर ब्लाक के लिए 2 लाख रूपए एवं यहीं बोर खनन हेतु 1.50 लाख रूपए की राशि देने की घोषणा की। इसके लिए देवांगन समाज ने हर्ष व्यक्त करते हुए विधायक का आभार व्यक्त किया।
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता परस देवांगन, विशिष्ट अतिथि दिलहरण देवांगन, रवि देवांगन, अजित देवांगन, मुकेश देवांगन, चंद्र भूषण देवांगन, कुंज बिहारी देवांगन, संरक्षक बसंत देवांगन, मिठ्ठू देवांगन, अध्यक्ष संतराम देवांगन, उपाध्यक्ष सुखचंद देवांगन, सचिव मोतीराम देवांगन, कोषाध्यक्ष चुनेश देवांगन, सदस्यगण में बोधीराम देवांगन, दुकालुराम देवांगन, मनबोधी देवांगन, दीनदयाल देवांगन, लीलाराम देवांगन, नारायण देवांगन, श्रवण देवांगन, छेदीराम देवांगन, उदय देवांगन, रमेश देवांगन, पुनीत देवांगन, मिथलेश देवांगन एवं समस्त देवांगन समाज के वरिष्ठजन उपस्थित रहें।