Home छत्तीसगढ़ नारी शक्ति के कौशल की छटा व्यंजन मेला मे निखरी,स्वदेशी व्यंजन की...

नारी शक्ति के कौशल की छटा व्यंजन मेला मे निखरी,स्वदेशी व्यंजन की मिठास संग संस्कृति दिव्यता उभरी

0

___________________________

Ro No- 13028/187

अखंड ब्राम्हण समाज द्वारा कान्यकुब्ज भवन मे भव्य व्यंजन मेला

__________________________

सौरभ बरवाड़@भाटापारा- हर आयोजन अपने आप मे एक संदेश प्रसार का माध्यम होतें है समाज को एक नयी दिशा और प्रेरणा देने का आधार प्रतीत होतें है,अखंड ब्राम्हण समाज सेवा समिति द्वारा आयोजित व्यंजन मेला कुछ ऐसी ही बानगी प्रस्तुत करती हुई नजर आयी जिसके तहत नारी शक्ति के कौशल की ही झलक नहीं मिली अपितु उपरोक्त आयोजन मे स्वदेशी और संस्कृति की भव्य छटा भी बिखरी नजर आयी,उद्यमशीलता का संदेश देती हुई व्यंजन मेला बाजार मे संस्कार और जीवन व्यवहार मे भारतीयता का बड़ा संदेश भी प्रसारित करती हुई नजर आयी।

__________________________

दीप प्रज्वलन से शुभारंभ

___________________________

उषा मिश्रा, चन्द्रकिरण शर्मा शिवानी शर्मा,सीमा अवस्थी श्वेता मिश्रा के संयुक्त संचालन मे आयोजित व्यंजन मेला का शुभारंभ दीप प्रज्वलन माँ अन्नपूर्णा एवं भगवान परशुराम के पूजन से हुआ जिसके तहत उपस्थित अतिथियों में अखंड ब्राम्हण समाज के प्रांतीय अध्यक्ष योगेश तिवारी महिला प्रमुख चित्रा तिवारी पीठ परिषद राष्ट्रीय उपाध्यक्ष झम्मन शास्त्री, वीरेन्द्र शर्मा,पूर्व कृषि उपज मंडी अध्यक्ष सुशील शर्मा पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष बसंत भृगु पूर्व श्रम मंडल सदस्य आलोक मिश्रा भगवताचार्य हरगोपाल शर्मा सहित उपस्थित समस्त जनों द्वारा भगवान के पूजन अर्चन से आयोजन का शुभारंभ हुआ।

__________________________

उपस्थित रहे सभी समाज के पदाधिकारी

___________________________

अखंड ब्राम्हण समाज सेवा समिति भाटापारा मे आयोजित व्यंजन मेला मे जहां बड़ी संख्या मे नारी शक्ति द्वारा विविध स्वदेशी व्यंजनों के स्टॉल लगाये गये थे वहीं बच्चों की रंगारंग प्रस्तुति भी वातावरण को मनोहारी बना रही थी,अखंड ब्राम्हण समाज सेवा समिति के अध्यक्ष स्वर्णलता त्रिवेदी मार्गदर्शिका अंजू बसंत भृगु,सीमा शिवरतन शर्मा द्वारा आयोजन सफल बनाने मे महत्वपूर्ण योगदान के साथ ही विभिन्न समाज के पदाधिकारी भी आयोजन मे गरिमामय उपस्थिति प्रदान करते हुए नारी शक्ति का उत्साह वर्धन करते नजर आये, प्रमुख रुप से सरयूपारी ब्राम्हण समाज अध्यक्ष सुनील दुबे,लाल सोट ब्राम्हण समाज सत्यनारायण जोशी,गौड़ ब्राम्हण हरगोपाल शर्मा,आदि प्रमुख रुप से उपस्थित रहे।साथ ही साथ महिला प्रकोष्ठ से सुशीला शर्मा शशि दुबे डा निशा शर्मा चन्द्रकिरण शर्मा सुषमा मिश्रा आशा शर्मा प्रमुख रुप से उपस्थित रहे

___________________________

अतिथियों द्वारा मुक्त कंठ से सराहना

___________________________

उक्ताशय की जानकारी देते हुए मीडिया प्रभारी द्वय ममता दीवान एवं सरिता रानी शर्मा द्वारा बताया गया कि विशाल जन समूह जहां व्यजन मेला का उत्साह एवं उमंग से लुफ्त उठाते हुए नजर आये,वहीं अतिथियों द्वारा आयोजन की मुक्त कंठ से सराहना की गयी,इसी कड़ी मे आचार्य झम्मन शास्त्री द्वारा सनातन की वैज्ञानिकता पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए व्यंजन मेला मे भारतीयता की छवि की सराहना करते हुए कहा गया कि आहार मे भी संस्कार और संस्कृति का समावेश आवश्यक है,काशी हिंदू विश्वविद्यालय मे शिक्षा ग्रहण कर रहे हर्ष मिश्रा के ओजस्वी उदबोधन ने सबका मन मोह लिया,प्रांतीय अध्यक्ष योगेश तिवारी द्वारा जहां आयोजन के उद्देश्यो पर विस्तार से प्रकाश डाला गया वहीं पूर्व कृषि उपज मंडी अध्यक्ष सुशील शर्मा सहित उपस्थित समस्त अतिथियों द्वारा आयोजन की मुक्त कंठ से सराहना की गयी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here