Home Blog छत्तीसगढ़ की कलाकर के साथ झारखंड में गैंग रेप, दो आरोपी गिरफ्तार,...

छत्तीसगढ़ की कलाकर के साथ झारखंड में गैंग रेप, दो आरोपी गिरफ्तार, तीसरा फरार

0
  • झारखंड में एक बार फिर से गैंगरेप (Jharkhand Gangrape) की घटना सामने आई है.
  • पलामू के विश्रामपुर इलाके में एक 21 साल की लड़की से गैंगरेप किया गया.
  • लड़की के सहकर्मियों पर उसके साथ दुष्कर्म का आरोप लगा है.
  • पीड़ित लड़की छत्तीसगढ़ की रहने वाली है और पेशे से आर्केस्ट्रा कलाकार है.

 

छत्तीसगढ़ की आर्टिस्ट से गैंगरेप

झारखंड के पलामू जिले में छत्तीसगढ़ की 21 वर्षीय एक मंचीय कलाकार के साथ उसके सह-कलाकारों ने कथित तौर पर सामूहिक बलात्कार किया। यह घटना दुमका जिले में एक विदेशी पर्यटक के साथ कथित तौर पर हुए सामूहिक बलात्कार के कुछ दिन बाद हुई है। एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि पलामू के रहने वाले तीन सह-कलाकारों ने मंचीय कलाकार को नशीला पदार्थ देकर कार में कथित तौर पर उसके साथ बलात्कार किया। विश्रामपुर उपमंडल पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) राकेश सिंह ने बताया कि दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और पीड़िता को पलामू के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी मेडिकल जांच की जाएगी।

RO NO - 12784/135  

 

दुमका में स्पेन की महिला से गैंगरेप का आरोप

इससे पहले शुक्रवार, 1 मार्च को भी झारखंड में गैंगरेप की घटना सामने आई थी. विदेशी महिला के साथ दुमका में दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया था. पीड़ित महिला स्पेन की रहने वाली थी. दरअसल स्पेन के एक कपल ने 5 साल पहले मोटरसाइकिल पर दुनिया घूमने का प्लान बनाया था. लगभग 36 देश और एक लाख सत्तर हजार किमी का सफर तय करने के बाद उनकी यात्रा ने झारखंड के दुमका तक पहुंची. जानकारी के मुताबिक यहां पर वह एक टेंट में अपने पार्टनर के साथ रुकी थी.आरोप है कि उसी दौरान उसके साथ 7 लोगों ने गैंग रेप किया.

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here