Home Blog कोटा में शिव बारात के दौरान बड़ा हादसा, करंट की चपेट में...

कोटा में शिव बारात के दौरान बड़ा हादसा, करंट की चपेट में आने से 15 बच्चे झुलसे,3 की हालत गंभीर

0

Major accident during Shiv procession in Kota, 15 children got burnt due to electric shock, condition of 3 critical

शिवरात्रि के खास मौके पर राजस्थान के कोटा में निकाली गई शिव बारात में बड़ा हादसा हो गया. शिव बारात निकाले जाने के दौरान करंट के चपेट में आने से करीब 15 बच्चे झुलस गए, जिनमें से तीन की हालत गंभीर बनी हुई है. हादसे के वक्त घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई. आनन-फानन में बच्चों को अस्पताल पहुंचाया गया. वहीं घटना की सूचना मिलने पर लोकसभा स्पीकर ओम बिरला भी अस्पताल पहुंचे हुए हैं. ओम बिरला के साथ ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर भी अस्पताल पहुंचे हुए हैं. सभी घायल बच्चों को इलाज के लिए एमबीएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Ro No- 13028/187

ऐसे हुआ हादसा, बच्चों की जान पर आया संकट

टेंशन लाइन से टच हुआ झंडा : कुन्हाड़ी थाने के सहायक उप निरीक्षक रईस अहमद के अनुसार हादसा थर्मल पावर प्लांट के नजदीक स्थित काली बस्ती में हुआ है. दरअसल, यह लोग शिव बारात निकाल रहे थे, जिसमें बच्चे भी शामिल थे. बच्चों के हाथ में झंडा था, जो वहां से गुजर रही टेंशन लाइन से टच हो गया. इसके बाद करंट बच्चों में फैल गया और कुछ बच्चे झुलस गए.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here