Home Blog यूसुफ पठान को ममता बनर्जी ने दिया टिकट, TMC ने कांग्रेस के...

यूसुफ पठान को ममता बनर्जी ने दिया टिकट, TMC ने कांग्रेस के अधीर रंजन चौधरी के खिलाफ मैदान में उतारा,देखें ममता के कैंडिडेट की लिस्ट

0

Mamta Banerjee gave ticket to Yusuf Pathan, TMC fielded him against Adhir Ranjan Chaudhary of Congress, see the list of Mamta’s candidates.

पूर्व भारतीय विस्फोटक बल्लेबाज यूसुफ पठान (Yusuf Pathan) ने लोकसभा चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है. पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान के बड़े भाई यूसुफ अब पश्चिम बंगाल से आगामी लोकसभा चुनाव लड़ने जा रहे हैं. राज्य की सत्तारुढ़ तृणमूल कांग्रेस पार्टी की सुप्रीमो और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कोलकाता में एक चुनावी रैली के दौरान यूसुफ को अपना उम्मीदवार बनाए जाने की घोषणा की.

RO NO - 12784/135  

पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज यूसुफ को पश्चिम बंगाल के बहरामपुर (Berhampore) से चुनावी मैदान में उतारा गया है, जहां उनके सामने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष अधीर रंजन चौधरी को हराने की चुनौती होगी. अधीर पांच बार इस सीट से चुनाव जीतकर संसद जा चुके हैं.

टीएमसी ने राज्य की सभी 42 सीटों पर अपने प्रत्याशी के नामों की लिस्ट जारी कर दी है. ममता बनर्जी ने यूसुफ के अलावा एक और पूर्व क्रिकेटर कीर्ति आजाद को भी टिकट दिया है. आजाद को बर्दवान के दुर्गापुर से चुनावी मैदान में उतारा गया है. पार्टी ने साफ कर दिया है कि वह आगामी लोकसभा चुनाव में किसी भी गैर-बीजेपी पार्टी से कोई गठबंधन नहीं करेगी.

उम्मीदवारों के ऐलान के वक्त लोगों की निगाहें बशीरहाट लोकसभा सीट पर थीं क्योंकि जिस संदेशखाली इलाके में हंगामा मचा हुआ था, वो इलाका इसी लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है. इस सीट पर एक्ट्रेस नुसरत जहां सांसद थीं, टीएमसी ने उनका टिकट काटकर हाजी नुरुल इस्लाम को दिया है. टीएमसी के द्वारा जारी की गई लिस्ट में शामिल नाम इस तरह हैं…

1- कूच बिहार (एससी)- जगदीश चंद्र बसुनिया
2- अलीपुरद्वार (एसटी)- प्रकाश चिक बड़ाईक
3- जलपाईगुड़ी (एससी)- निर्मल चौधरी रॉय
4- दार्जिलिंग- गोपाल लामा
5- रायगंज- कृष्णा कल्याणी
6- बालुरघाट- बिप्लब मित्रा
7- मालदा उत्तर- प्रसून बनर्जी
8- मालदा दक्षिण- शाहनवाज अली रैहान
9- जंगीपुर- खलीलुर्रहमान
10- बरहामपुर- युसूफ पठान
11- मुर्शिदाबाद- अबू ताहेर खान
12- कृष्णानगर- महुआ मोइत्रा
13- रानाघाट (एससी)- मुकुट मणि अधिकारी
14- बोंगांव- विश्वजीत दास
15- बैरकपुर- पार्थ भौमिक
16- दम दम- प्रोफेसर सौगत रॉय
17- बारासात- काकोली घोष दस्तीदार
18- बशीरहाट- नूरुल इस्लाम
19- जॉयनगर (एससी)- प्रतिमा मंडल
20- मथुरापुर (एससी)- बापी हलदर
21- डायमंड हार्बर- अभिषेक बनर्जी
22- जादवपुर- सायोनी घोष
23- कोलकाता दक्षिण- माला रॉय
24- कोलकाता उत्तर- सुदीप बंधोपाध्याय
25- हावड़ा- प्रसून बनर्जी
26- उलूबेरिया- सजदा अहमद
27- सेरामपुर- कल्याण बनर्जी
28- हुगली- रचना बनर्जी
29- आरामबाग (एससी)- मिताली बाग
30- तमलुक- देबांगशु भट्टाचार्य
31- कंठी- उत्तम बारिक
32- घाटल- दीपक अधिकारी (देव)
33- झारग्राम (एसटी)- कालीपाड़ा सोरेन
34- मेदिनीपुर- जून मालिया
35- पुरुलिया- शांतिराम महतो
36- बांकुरा- अरूप चक्रवर्ती
37- बिष्णुपुर (एससी)- सुजाता मंडल
38- बर्धमान पुरबा (एससी)- डॉ शर्मिला सरकार
39- बर्धमान दुर्गापुर- कीर्ति आजाद
40- आसनसोल- शत्रुघ्न सिन्हा
41- बोलपुर (एससी)- असित कुमार मल
42- बीरभूम- शताब्दी रॉयट

बता दें कि पार्टी द्वारा टिकट नहीं दिए जाने के बाद अर्जुन सिंह टीएमसी से नाराज हैं. जब उन्हें पता चला कि सूची में उनका नाम नहीं है तो वह रैली को छोड़कर चले गए

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here