Home छत्तीसगढ़ थाना लवन पुलिस द्वारा साइबर फ्रॉड की घटना कारित करने वाले 02...

थाना लवन पुलिस द्वारा साइबर फ्रॉड की घटना कारित करने वाले 02 अंतराज्यीय शातिर आरोपियों को किया गया गिरफ्तार

0

 

 

RO NO - 12945/101

● *पुलिस टीम द्वारा दोनों आरोपियों को रानीगंज पश्चिम बंगाल से किया गया गिरफ्तार*

● *पश्चिम बंगाल से फोन-पे के माध्यम से ऑनलाइन ठगी करने वाले अंतराज्यीय आरोपियों की जिले में गिरफ्तारी का यह पहला मामला*

● *फोन-पे पर बोनस मिलने का लालच देकर लिंक भेजते हुए आनलाईन फ्राड करते थे आरोपी*

● *आरोपियों से घटना में प्रयुक्त मोबाईल किया गया जप्त*

● *जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस की अपील ऑनलाइन फ्रॉड से बचें, आपकी सतर्कता एवं समझदारी ही बचाव है*

 

सौरभ बरवाड़@बलौदाबाजार- प्रार्थी उत्तम कुमार साहू निवासी ग्राम भालूकोना ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि मोबाईल नं. 95640 49972 का धारक द्वारा दिनांक 27.09.2023 के शाम 06.45 बजे फोन कर *फोन-पे पर बोनस आया है, कहकर लिंक भेजकर ‘ क्लिक करने बोलने पर प्रार्थी के लड़के के द्वारा क्लिक करने पर संदिग्ध आरोपियों द्वारा इसके खाते से धोखाधड़ी कर कुल ₹1,60,292 आहरण* कर दिया गया। कि रिपोर्ट पर अपराध क्र. 279/2023 धारा 420 भादवि 66 घ आईटी एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री सदानंद कुमार के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बलौदाबाजार एवं थाना प्रभारी निरीक्षक केसर पराग के मार्गदर्शन में *थाना लवन से दिनांक 03.03.2024 को सउनि संजीव सिंह राजपूत, प्रआर० भारत भूषण पठारी, आर० बहुर सिंह केवर्त्य की पुलिस टीम को ऑनलाइन साइबर ठगी की घटना को अंजाम देने वाले इन शातिर आरोपियों की पता तलाश के लिए रानीगंज पश्चिम बंगाल भेजा गया*।

 

जिसमें पुलिस टीम द्वारा सायबर सेल बलौदाबाजार की मदद से लगातार पतासाजी करते हुए *अंतराज्यीय सायबर ठगी के आरोपी विकास मांझी एवं मो० शाकिब अंसारी को पकड़कर हिरासत में लिया गया। आरोपियों से पुछताछ कर घटना में प्रयुक्त एक नग मोबाईल को बरामद किया गया* एवं दोनो आरोपीगण का ट्रांजिट रिमाड प्राप्त कर थाना लाया गया एवं आज दिनांक 10.03.2024 को मान० न्यायालय द्वारा न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

 

आरोपियों का नाम-

01. विकास माझी उर्फ भोकू पिता संजय मांझी उम्र 22 साल निवासी महावीर कोलवारी, डागलपाडा थाना रानीगंज जिला पश्चिम वर्धमान, पश्चिम बंगाल।

02. मोहम्मद शाकिब अंसारी पिता मोहम्मद हनीफ अंसारी उम्र 25 साल निवासी वार्ड क्र. 88 डॉ० एम.एन.घोष रोड हुसैन नगर रानीगंज थाना रानीगंज पश्चिम बंगाल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here