Ro No- 13028/187
सौरभ बरवाड़@बलौदाबाजार- 11 मार्च 2024/ कलेक्टर के एल चौहान के निर्देशन पर आबकारी विभाग द्वारा आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 के स्वतंत्र एवं निष्पक्ष मतदान हेतु अवैध मदिरा विक्रय, धारण एवं परिवहन के 24 घंटे निगरानी एवं रोकथाम हेतु जिले में पदस्थ कार्यपालिक स्टाफ आबकारी उपनिरीक्षक/आबकारी मुख्य आरक्षक की टीम गठित कर अवैध मदिरा के विक्रय,धारण,परिवहन एवं वितरण के रोकथाम हेतु लगातार गश्त करने तथा आबकारी नियंत्रण कक्ष बलौदाबाजार में एक टीम को अवैध मदिरा के संबंध में किसी भी प्रकार की शिकायत प्राप्त होने पर नियमानुसार तत्काल कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया है। किसी भी प्रकार की शिकायत अथवा सूचना हेतु आबकारी नियंत्रण कक्ष बलौदाबाजार के दूरभाष क्रमांक-07727-358877 एवं मदिरा दुकानों से संबंधित शिकायत टोल फ्री नंबर 14405 पर संपर्क किया जा सकता है।