तारक मेहता का उल्टा चश्मा की एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता और राज अनादकट की सगाई हो गई है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक 36 वर्षीय मुनमुन और 27 वर्षीय राज ने इस महीने की शुरुआत में अपने-अपने परिवारों की मौजूदगी में एक-दूसरे को अंगूठियां पहनाईं. दोनों की डेटिंग की खबरें लंबे समय से मीडिया में आ रही थीं. कई बार दोनों को एक साथ डिनर डेट पर भी स्पॉट किया गया था. बता दें, जहां मुनमुन ने मशहूर टीवी सीरियल में में बबीता की भूमिका निभाई, वहीं राज ने शो में दिलीप जोशी के बेटे टप्पू की भूमिका निभाई. राज ने दिसंबर 2022 में TMKOC से अपनी रुखसती को घोषणा की थी.
रिपोर्ट्स की मानें तो मुनमुन और राज ने मुंबई के बाहर एक सादे समारोह में सगाई कर ली. जाहिर तौर पर दोनों ने वडोदरा (गुजरात) में एक-दूसरे को अंगूठियां पहनाईं. मुनमुन और राज के परिवारों ने उनके रिश्ते को स्वीकार कर लिया है और वे समारोह में भी मौजूद थे.
वडोदरा में हुई मुनमुन और राज की सगाई
एक रिपोर्ट के अनुसार एक्टर्स के एक करीबी सूत्र ने दोनों की सगाई जानकारी देते हुए बताया कि मुनमुन और राज की सगाई हो चुकी है. दोनों ने कुछ दिनों पहले ही मुंबई से बाहर यानि वडोदरा में अपनी-अपनी फैमिली की मौजूदगी में सगाई की है. उनकी फैमिली को दोनों के रिश्ते से कोई तकलीफ नहीं है और वो बेहद खुश है.