Home Blog Babita and Tappu got engaged: 36 साल की ‘बबिता जी’ ने 27...

Babita and Tappu got engaged: 36 साल की ‘बबिता जी’ ने 27 साल के ‘टप्पू’ से की सगाई !

0

तारक मेहता का उल्टा चश्मा की एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता और राज अनादकट की सगाई हो गई है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक 36 वर्षीय मुनमुन और 27 वर्षीय राज ने इस महीने की शुरुआत में अपने-अपने परिवारों की मौजूदगी में एक-दूसरे को अंगूठियां पहनाईं. दोनों की डेटिंग की खबरें लंबे समय से मीडिया में आ रही थीं. कई बार दोनों को एक साथ डिनर डेट पर भी स्पॉट किया गया था. बता दें, जहां मुनमुन ने मशहूर टीवी सीरियल में में बबीता की भूमिका निभाई, वहीं राज ने शो में दिलीप जोशी के बेटे टप्पू की भूमिका निभाई. राज ने दिसंबर 2022 में TMKOC से अपनी रुखसती को घोषणा की थी.

रिपोर्ट्स की मानें तो मुनमुन और राज ने मुंबई के बाहर एक सादे समारोह में सगाई कर ली. जाहिर तौर पर दोनों ने वडोदरा (गुजरात) में एक-दूसरे को अंगूठियां पहनाईं. मुनमुन और राज के परिवारों ने उनके रिश्ते को स्वीकार कर लिया है और वे समारोह में भी मौजूद थे.

Ro No- 13028/187

वडोदरा में हुई मुनमुन और राज की सगाई

एक रिपोर्ट के अनुसार एक्टर्स के एक करीबी सूत्र ने दोनों की सगाई जानकारी देते हुए बताया कि मुनमुन और राज की सगाई हो चुकी है. दोनों ने कुछ दिनों पहले ही मुंबई से बाहर यानि वडोदरा में अपनी-अपनी फैमिली की मौजूदगी में सगाई की है. उनकी फैमिली को दोनों के रिश्ते से कोई तकलीफ नहीं है और वो बेहद खुश है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here