12th class student gave birth to a child in the hostel on complaint of stomach ache: There was a stir in the school administration, the collector suspended the superintendent.
जिले के गंगालूर आवासीय विद्यालय में अध्ययनरत हायर सेकेंडरी स्कूल की एक छात्रा ने बच्चे को जन्म दिया हैं। पेट में दर्द की शिकायत के बाद गंगालूर सीएचसी में उसे भर्ती कराया गया था। जहां बुधवार की सुबह छात्रा ने बच्चे को जन्म दिया। जच्चा बच्चा दोनों सुरक्षित हैं। इधर कलेक्टर ने लापरवाही बरतने वाली अधीक्षिका को निलंबित कर दिया है।
अस्पताल ले जाने के बाद हुआ खुलासा
बीजापुर जिले के नक्सल प्रभावित इलाका गंगालूर (Gangalur) के पोटा केबिन में 12वीं कक्षा में पढ़ने वाली एक छात्रा के पेट में अचानक दर्द की शिकायत की. इसके बाद हॉस्पिटल के स्टाफ उसे गंगालूर के अस्पताल लेकर गए. जहां डॉक्टरों ने उसकी जांच की. जांच के बाद डॉक्टर्स ने जब स्टाफ को बताया कि वह गर्भवती है, तो सभी के पैरों तले जमीन खिसक गई. कुछ देर के बाद छात्रा ने एक बच्चे को जन्म दे दिया. इसकी खबर मिलते ही पोटा केबिन (Potacabin) से लेकर जिला मुख्यालय तक हड़कंप मच गया है. इस मामले में सबसे चौंकाने वाली बात ये है कि छात्रा के गर्भवती (Pregnant) होने की भनक तक यहां के स्टाफ को नहीं लगी. हालांकि, ये सब कैसे हुआ इसका खुलासा मामले की जांच बाद ही हो पाएगा.
युवक के साथ छात्रा का चल रहा था प्रेम प्रसंग!
बीजापुर के इस आवासीय स्कूल की सुपरिटेंडेट अंशु मिंज का कहना है कि छात्रा यहां रहकर ही 12वीं कक्षा की पढ़ाई कर रही थी, हालांकि वह बीच-बीच में घर जाया करती थी, लेकिन उनके साथ में रहने वाली सहेलियों को भी बिल्कुल इस बात की जानकारी नहीं थी कि छात्रा का किसी युवक के साथ प्रेम प्रसंग का मामला चल रहा है.सुपरिटेंडेट का कहना है कि छात्रा में कहीं से भी गर्भवती होने के लक्षण दिखाई नहीं दे रहे थे ना ही परिवार वालों को इसकी भनक थी. उनका कहना है कि आवासीय स्कूल में किसी को भी अंदर जाने की अनुमति नहीं है. ऐसे में जब छात्रा बीच-बीच में अपने घर जाया करती थी और अपने प्रेमी से मिला करती थी, इसी दौरान ही वह गर्भवती हुई है.
पोटाकेबिन आवासीय स्कूल में लापरवाही
दरअसल बस्तर संभाग के सुकमा, बीजापुर, दंतेवाड़ा और नारायणपुर जिले में आदिवासी अंचलों के छात्र-छात्राओं को बेहतर शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए पोटाकेबिन छात्रावास आवासीय स्कूल बनाए गए है. यहां पर छात्र छात्राओं को रहने और खाने पीने के साथ शिक्षा की भी पूरी सुविधा दी गई है, लेकिन पिछले कुछ महीनो से इन पोटाकेबिन आवासीय स्कूल में लगातार लापरवाही बरतने के मामले सामने आ रहे हैं. बीजापुर जिले के गंगालूर में मौजूद पोटाकेबिन हाई स्कूल छात्रावास में भी घोर लापरवाही बरतने का मामला सामने आया है, 12वीं कक्षा की छात्रा के गर्भवती होने के बाद बुधवार सुबह बच्चे को जन्म देने से हड़कंप मच गया है.