Home Blog लोकसभा चुनाव की तारीखों का कल होगा ऐलान, दोपहर 3 बजे चुनाव...

लोकसभा चुनाव की तारीखों का कल होगा ऐलान, दोपहर 3 बजे चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस,, चुनाव आयोग देगा जानकारी

0

Lok Sabha election dates will be announced tomorrow, Election Commission’s press conference at 3 pm, Election Commission will give information

लोकसभा चुनाव की तारीखों का इंतजार खत्म होने वाला है। निर्वाचन आयोग की तरफ से शनिवार 16 मार्च को दोपहर 3 बजे लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान किया जाएगा। चुनाव आयोग प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिये देश में होने वाले आम चुनाव के कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देगा। चुनाव आयोग ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट के जरिये ये जानकारी दी। माना जा रहा है कि इस बार लोकसभा चुनाव 6 से 7 चरणों में कराए जा सकते हैं। चुनाव की घोषणा होते ही पूरे देश में आदर्श आचार संहिता भी लागू हो जाएगी।
लोकसभा के साथ ही विधानसभा चुनावों की घोषणा
चुनाव आयोग ने अपने पोस्ट में लिखा आमचुनाव 2024 और कुछ राज्य विधानसभाओं के कार्यक्रम की घोषणा करने के लिए चुनाव आयोग की तरफ से शनिवार, 16 मार्च को दोपहर 3 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की जाएगी। इसे ईसीआई के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लाइवस्ट्रीम किया जाएगा।

RO NO - 12784/135  

आचार संहिता होगी लागू
कल दोपहर चुनाव आयोग प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से लोकसभा चुनाव और कई राज्यों में विधानसबा चुनाव के कार्यक्रम का पूरा शेड्यूल साझा करेगा। संभावना जताई जा रही है कि इस बार लोकसभा चुनाव का आयोजन 6 से 7 चरण में कराया जा सकता है। बता दें कि चुनाव तारीखों की घोषणा होने के साथ ही पूरे देश में आदर्श आचार संहिता लागू हो जाएगी।

कब, कहां और कैसे देखें ECI की प्रेस कॉन्फ्रेंस?

ईसी के ऐलान और पीसी से जुड़े सभी बड़े और अहम अपडेट्स आपको एबीपी लाइव पर मिलेंगे. आप इसके अलावा हमारे सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स और टीवी चैनल पर भी पल-पल के अपडेट्स पाते रहेंगे, जबकि अंग्रेजी में चुनाव की तारीखों से जुड़ी जानकारी आपको हमारी सहयोगी अंग्रेजी वेबसाइट पर मिलेगी. इस बीच, चुनाव आयोग के सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स (फेसबुक और एक्स आदि पर) पर पीसी की स्ट्रीमिंग लाइव की जाएगी, जिसे आप आसानी से देख सकेंगे.
2019 में सात चरण में हुए थे लोकसभा चुनाव

मौजूदा लोकसभा का कार्यकाल 16 जून, 2024 को समाप्त हो रहा है, जबकि नई लोकसभा का गठन इसके पहले होना होगा. साल 2019 में आम चुनाव की तारीखों का ऐलान 10 मार्च को किया गया था और तब लोकसभा चुनाव सात चरणों में हुआ था. 11 अप्रैल को इसकी शुरुआत हुई थी, जबकि 23 मई को नतीजे आए थे.

NDA vs I.N.D.I.A. के बीच रहेगा मुकाबला!

लोकसभा चुनाव 2024 अप्रैल-मई के बीच आठ चरणों में कराए जा सकते हैं. केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली एनडी सरकार जहां लगातार तीसरी बार सत्ता वापसी की आस लगाए हुए है. वहीं, विपक्षी गठजोड़ इंडिया भी एनडीए के स्कोरकार्ड में डेंट लगाने की पूरी कोशिश करता दिख सकता है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here