Home Blog छत्तीसगढ़ बारिश अलर्ट: छाए रहेंगे बादल, 15 जिलों में झमाझम बारिश,तेज आंधी...

छत्तीसगढ़ बारिश अलर्ट: छाए रहेंगे बादल, 15 जिलों में झमाझम बारिश,तेज आंधी के साथ ओले गिरने की आशंका, 20 मार्च के बाद फिर बदलेगा मौसम

0

Chhattisgarh Rain Alert: It will be cloudy, heavy rain in 15 districts, possibility of hailstorm with strong storm, weather will change again after March 20

छत्तीसगढ़ में आज रविवार से अगले 5 दिनों तक गर्मी से राहत मिलने वाली है। दक्षिणी हवा के प्रभाव के कारण अधिकतम तापमान में गिरावट का अनुमान है, वही 20 मार्च तक वर्षा की स्थिति बनी रहने का अनुमान है। आज रविवार को भी प्रदेश के कई हिस्सो में गरज-चमक के साथ बारिश और तेज अंधड़ चलने की संभावना जताई गई है। इस दौरान कहीं-कहीं पर ओले गिरने की आशंका है।

Ro No- 13028/187

वातावरण में नमी के चलते बदला मौसम

छत्तीसगढ़ मौसम विभाग के अनुसार, बंगाल की खाड़ी से मिल रही नमी के चलते आज रविवार को प्रदेश के कई जिलों में गरज-चमक, वज्रपात और अंधड़ चलने के साथ ही ओलावृष्टि होने की संभावना है। आगामी तीन दिनों में अधिकतम तापमान में दो से चार डिग्री सेल्सियस तक गिरावट होने की संभावना है।फिलहाल दो-तीन दिनों तक मौसम का मिजाज ऐसा ही बने रहने का अनुमान है। इस दौरान कहीं कहीं पर गरज चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।

आज के लिए कबीरधाम राजनांदगांव और बालोद के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं,गौरेला पेंड्रा मरवाही, बिलासपुर, मुंगेली, बेमेतरा, रायपुर, धमतरी, बलौदाबाजार, दुर्ग, धमतरी, कांकेर,महासमुंद, धमतरी, कांकेर, नारायणपुर, बीजापुर के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।

येलो अलर्ट लोगों को मौसम के प्रति सतर्क रहने और ऑरेंज अलर्ट किसी भी समस्‍या के लिए तैयार रहने के लिए जारी किया जाता है। ऑरेंज अलर्ट जारी किए जाने का मतलब है कि 115.6 मिमी से 204.4 मिमी तक बारिश हो सकती है। दूसरे शब्‍दों में कहें तो ऑरेंज अलर्ट के दौरान बहुत भारी बारिश हो सकती है।

18 मार्च मौसम

कोरबा,गौरेला पेंड्रा मरवाही, बिलासपुर, कबीरधाम,बेमेतरा, मुंगेली के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। सूरजपुर, जशपुर, रायगढ़, जांजगीर, बलौदाबाजार, महासमुंद, रायपुर, राजनांदगांव के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।

19 मार्च मौसम

कोरिया, कोरबा,गौरेला पेंड्रा मरवाही, बिलासपुर, के लिए ऑरेंज अलर्ट और सूरजपुर, बलरामपुर, सरगुजा, जशपुर, रायगढ़, जांजगीर चांपा, बलौदाबाजार, महासमुंद, रायपुर, गरियाबंद, दुर्ग, बेमेतरा, मुंगेली, कबीरधाम, राजनांदगांव, बालोद के लिए येलो अलर्ट की चेतावनी जारी की है।

20 मार्च का मौसम

गरियाबंद, धमतरी, कांकेर, बालोद, राजनंदगांव, कांकेर के लिए ऑरेंज अलर्ट बाकी सभी जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।

वहीँ, केंद्रीय मौसम विभाग की मानें तो 17 से 20 मार्च के बीच मध्य प्रदेश, गंगीय पश्चिम बंगाल, विदर्भ, छत्तीसगढ़, झारखंड और ओडिशा में गरज-चमक के साथ बारिश होने के आसार हैं। वहीं पश्चिम बंगाल के कुछ इलाकों में बारिश के साथ ओलावृष्टि की संभावना भी जताई गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here