YouTuber Elvish Yadav arrested by Noida Police, action taken in rave party case, will be presented in court, know the entire case
सोशल मीडिया स्टार और यूटयूबर एल्विश यादव को 17 मार्च को नोएडा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। एल्विश यादव को नोएडा पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। आज उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा। एल्विश यादव को नोएडा पुलिस ने रेव पार्टी में सांपों का जहर सप्लाई करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। नोएडा पुलिस पहले भी सांपों के जहर के साथ 5 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है।
क्या है पूरा मामला?
बता दें कि एल्विश यादव से नोएडा पुलिस ने रविवार को पूछताछ की. यह पूछताछ रेव पार्टी में सांप के जहर देने के मामले में की गई. जिसके बाद एल्विश यादव समेत छह लोगों के गिरफ्तार कर लिया गया. एल्विश समेत अन्य आरोपियों पर नोएडा के सेक्टर 51 में एक रेव पार्टी के लिए सांप के जहर की आपूर्ति करने के आरोप में वन्यजीव (संरक्षण) अधिनियम और भारतीय दंड संहिता की धारा 120 ए (आपराधिक साजिश) के तहत आरोप लगाए गए थे. जिसके बाद फोरेंसिक जांच ने नमूनों में कोबरा और क्रेट सांप के जहर मिलने की पुष्टि हुई थी. यह जहर रेव पार्टी से जब्त किया गया था.
इन धाराओं में दर्ज है केस
एल्विश सहित अन्य लोगों पर वन्य जीव संरक्षण अधिनियम-1972 की धारा-9 (शिकार का प्रतिषेध), 39 (किसी भी जानवर को बंदी बनाने या शिकार या मारने पर), 48ए, 49, 50, 51 और 120बी धाराओं में FIR दर्ज है.
अक्सर विवादों में रहते हैं एल्विश
हाल ही में पिछले दिनों एल्विश यादव विवादों में घिर गए थे. जहां एक यूट्यूबर मैक्सटर्न (सागर ठाकुर) ने उनपर मारपीट करने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया था. और इस मामले में एल्विश और अन्य के खिलाफ गुरुग्राम के सेक्टर 53 पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया गया था.
एल्विश यादव की पार्टी में कहां से आए थे सांप?
पुलिस ने इस मामले में कई आरोपियों को भी पकड़ा था, जिसमें आरोपियों ने जानकारी देते हुए बताया था कि एल्विश यादव की पार्टियों में बदरपुर से सांप लाए जाते थे. वहीं आरोपी राहुल ने पुलिस को बताया है कि वह रेव पार्टी में सांप और जहर का इंतजाम करता था, जैसी डिमांड होती थी, उसी के अनुसार सपेरे से लेकर ट्रेनर और बाकी चीजें प्रोवाइड कराता था. वह इसे दिल्ली के बदरपुर के पास के एक गांव से लाता था, इसे सपेरों का गढ़ माना जाता है.
इसके साथ ही इस मामले में हरियाणवी सिंगर फाजिलपुरिया का भी नाम सामने आया था. इस केस में आरोपी राहुल के घर से एक लाल डायरी बरामद हुई थी जिसमें संपेरो के नंबर, बुकिंग और पार्टी में शामिल लोगों के नाम का ब्यौरा दर्ज था. वहीं डायरी में एलविश और फजलपुरिया के बीच मुलाकात का भी ब्यौरा दर्ज था. डायरी में एल्विश की नोएडा के फिल्म सिटी और छतरपुर के फार्म हाउस पार्टी का भी जिक्र था. इस डायरी में बॉलीवुड, यूट्यूबर के लिए रेव पार्टी में पहुंचाए गए सांप, वेनम, सपेरे, ट्रेनर का जिक्र था, जिसके हर पेज पर पार्टी का दिन, आयोजक का नाम, लोकेशन, समय और पेमेंट का हिसाब-किताब लिखा था.