Orry On Nepotism: Orry spoke on nepotism, ‘He gets things easily…’, said- ‘What will you tell Kartik Aryan’s child?’
नेपोटिज्म एक ऐसा मुद्दा है, जिसकी चर्चा आए दिन सोशल मीडिया पर होती रहती है। जब भी कोई स्टार किड्स अपना डेब्यू करता है, तो दर्शक उसे नेपोटिज्म से जोड़ देते हैं। अब हाल ही में स्टार किड्स के खास दोस्त और सोशल मीडिया सेंसेशन ओरहान अवात्रामणि उर्फ ओरी ने नेपोटिज्म पर अपने विचार शेयर किए हैं।
ओरी अक्सर बॉलीवुड पार्टीज में स्टार्स संग पोज देते हुए नजर आते हैं। वह दीपिका पादुकोण, जाह्नवी कपूर से लेकर सारा अली खान समेत कई स्टार्स के साथ खास बॉन्ड शेयर करते हुए नजर आते हैं। अब ओरी ने नेपोटिज्म पर खुलकर बात की है।
नेपोटिज्म पर खुलकर बोले स्टार किड्स के फेवरेट Orry
दरअसल, हाल ही में ओरी इंडिया टुडे कॉन्क्लेव पहुंचे थे. इस दौरान जब उनसे नेपोटिज्म जैसे मुद्दे पर सवाल किया गया तो ओरी ने इसका खुलकर जवाब दिया. उनसे पूछा गया कि आप खुद एक आउटसाइडर हैं लेकिन आपकी दोस्ती बड़े बड़े स्टार किड्स से है. आपको कैसे लगता है जब लोग उन्हें ‘नेपो बेबीज’ कहते हैं?
इसके जवाब में ओरी कहते हैं कि इन शब्दों को गलत मतलब निकाला जा रहा है. अगर आप उसी कॉलेज में एडमिशन लेते हैं, जिसमें आपके पेरेंट्स ने पढ़ाई की थी और आपको प्राथमिकता दी जाती है. तो इसे लेगेसी चाइल्ड कहा जाता है. अगर स्कूल-कॉलेज में आपके माता-पिता की वजह से आपके साथ अच्छा व्यवहार किया जाता है तो इसके पीछे आपके पेरेंट्स की सालों की मेहनत है. ठीक ऐसा ही फिल्म इंडस्ट्री में भी होता है.’
अपने बच्चों के लिए उठाऊंगा फायदा
इसके आगे ओरी ने कहा कि मैं भी आउटसाइडर हूं, लेकिन मेरे लिए जो दरवाजे खुलते हैं वो शायद उनके लिए ना खुलें और जो दरवाजे उनके लिए खुलते हैं शायद उसके लिए मुझे मेहनत करनी पड़ेगी। मैं चाहूंगा कि मेरे बच्चों को वो मौके मिलें जिनके लिए मैंने मेहनत की है। जो मेहनत मैंने की है, उसका फल मेरे बच्चे खाएं।
आज अगर प्रोड्यूसर और डायरेक्टर से मेरी दोस्ती है और उनपर मेरे एहसान हैं, तो मैं चाहूंगा हूं कि मेरे बच्चों के लिए मैं उन एहसान के बदले मौके लूं। मैं अपने बच्चों के लिए सुविधा क्यों नहीं चाहूंगा, मैंने उनके लिए मेहनत की है। कार्तिक आर्यन को ले लीजिए, उनके बच्चे भी नेपो किड्स होंगे, क्या कार्तिक ने जो मेहनत की है, उसका फल उनके बच्चों को ना मिले। शाह रुख के बच्चों को उस मेहनत का फायदा क्यों न मिले, जो उन्होंने की है।