Home Blog सड़क दुर्घटना में घायल की त्वरित मदद कर जान बचाने वाले छह...

सड़क दुर्घटना में घायल की त्वरित मदद कर जान बचाने वाले छह गुड सेमेरिटंस (नेक इंसान) को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने किया था सम्मानित

0

Senior Superintendent of Police honored six Good Samaritans who saved the lives of those injured in a road accident by quickly helping them.

रायपुर में चौक-चौराहों में होर्डिंग्स में लगा ‘गुड सेमेरिटन’ के फोटो

RO NO - 12784/135  

सड़क दुर्घटना में घायलों की मदद हेतु लोगों में जनजागरूकता लाने हेतु अनूठी पहल

एसएसपी रायपुर संतोष सिंह द्वारा प्रतिमाह यातायात पुलिस रायपुर को सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम एवं सड़क दुर्घटना में घायलों को त्वरित चिकित्सा उपलब्ध कराने वाले व्यक्तियों को गुड सेमेरिटंस अर्थात नेक व्यक्ति की पहचान करते हुए इन्हे प्रोत्साहित व पुरस्कृत करने हेतु निर्देशित किया गया है। पिछले दिनों इसी क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा सड़क दुर्घटना में घायलों को त्वरित सहायता पहुचा कर जान बचाने वाले छह गुड सेमेरिटंस को कंट्रोल रूम में सम्मानित किया गया। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात/प्रोटोकाल अनुराग झा एवं उप पुलिस अधीक्षक यातायात रायपुर गुरजीत सिंह उपस्थित थे।

बता दें कि भारत देश में प्रति वर्ष सड़क दुर्घटना में लगभग डेढ़ लाख लोगो की मृत्यु होती है, जिसका प्रमुख कारण घायलों को त्वरित चिकित्सा व्यवस्था उपलब्ध नही होने के कारण होता है। सड़क दुर्घटना के दौरान प्रथम तीस मिनट का समय गोल्डन आवर कहलाता है। इस दौरान यदि घायल व्यक्ति को किसी भी प्रकार से हास्पिटल तक पहुंचा दिया जाता है या फिर चिकित्सा व्यवस्था उपलब्ध करा दिया जाता है तो घायल की जान बचाई जा सकती है। किन्तु अधिकांश सड़क दुर्घटनों में लोगों द्वारा मोबाइल से विडियों फोटो बना लिया जाता है किन्तु घायल की जान बचाने हेतु कोई उपाय नही किया जाता। साथ ही बार बार पेशी जाना पड़ेगा व परेशानी होगी सोचकर मदद नहीं की जाती, जिससे घायल व्यक्ति त्वरित उपचार के अभाव में तड़प-तड़प कर दम तोड़ देता है। जिसे दृष्टिगत रखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया है कि थाना क्षेत्र में घटित सड़क दुर्घटना में घायल को त्वरित सहायता पहुंचाने हेतु गुड सेमेरिटंस का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करने एवं घायल को त्वरित सहायता पहुंचाकर जान बचाने वाले गुड सेमेरिटंस को प्रोत्साहित व पुरस्कृत करने हेतु उपस्थित कराने निर्देशित किया गया है। इसी क्रम में रायपुर जिले में घटित विभिन्न सड़क दुर्घटनाओं में घायलों की मदद करने वाले गुड सेमेरिटंस को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा मोंमेंटो व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया था। साथ ही इनका फोटो बड़े-बड़े होर्डिंग शहर में कई प्रमुख जगहों पर लगाया गया हैं, ताकि दूसरे भी प्रेरित हो सके। सड़क दुर्घटना में घायलों की मदद करने वाले गुड सेमेरिटंस निम्नानुसार है:-

01.  दशरथ साहू पिता  महरू राम साहू ग्राम बगदेहीपारा, नवापारा रायपुर द्वारा दिनांक 12 दिसम्बर 2023 को बस स्टैण्ड नवापारा एवं दिनांक 22 फरवरी 2024 को ग्राम पिपरौद चौक के पास हुए सड़क दुर्घटना में तत्काल 108 एम्बुलेंस बुलाकर हास्पिटल पहुचा कर उनकी जान बचाने में अहम भूमिका निभाई।

02.  खिलेश्वर महंत पिता  फेरूदास महंत ग्राम भैसा द्वारा दिनांक 09 दिसम्बर 2023 को ग्राम कनकी के पास मो.सा. और पीकप में हुए दुर्घटना में घायलों को तत्काल 108 एम्बुलेंस बुलाकर खरोरा हास्पिटल पहुचा कर उनकी जान बचाई।

03.  कार्तिक कुमार निर्मलकर पिता एन.नागराजन हाउसिंग बोर्ड कालोनी सेजबहार रायपुर द्वारा दिनांक 11 फरवरी 2024 को डुण्डा नाला के पास एक कार अल्टो अनियंत्रित होकर नाले में जा घुसा था जिसमें चालक व सवार व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गयेे थे जिसे तत्काल क्रेन वाहन उपलब्ध कर बाहर निकालकर तत्काल 108 एम्बुलेंस बुलाकर हास्पिटल बुलाकर चिकित्सा व्यवस्था उपलब्ध कराया गया।

04.  रविकुमार साहू पिता  खेमलाल साहू ग्राम सेजबहार रायपुर द्वारा दिनांक 16 जनवरी 2024 को मुजगहन नाला के पास एक कार अनियंत्रित होकर नाले में गिर गया था जिसमें चालक गंभीर रूप से घायल हो गया था जिसे तत्काल 108 एम्बुलेंस बुलाकर उपचार हेतु हास्पिटल भेजकर उनकी जान बचाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

05. गोविंदा साहनी पिता  साधेलाल साहनी थाना माना कैम्प रायपुर द्वारा वर्ष 2023 में डुमरतराई में ट्रक एवं मो0सा0 के बीच घटित सड़क दुर्घटना में मो0सा0 चालक एवं सवार व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गये थे जिसे तत्काल डायल 108 एम्बुलेंस बुलाकर स्वयं घायलों को लेकर मेकाहारा हास्पिटल पहुंचाया एवं उनके परिजनों को खबर कर उनके आते तक हास्पिटल में रहकर उपचार कराया गया।

06.  पार्थ वैष्णव पिता शिव कुमार वैष्णव अभनपुर द्वारा दिनांक 06 एवं 07 फरवरी को अभनपुर सिग्नल के पास घटित गंभीर सड़क दुर्घटना में घायलों को तत्काल अभनपुर के कृष्णा हॉस्पिटल में पहुंचाकर चिकित्सा व्यवस्था उपलब्ध कराया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here