Home छत्तीसगढ़ सौंपकर विधायक को एक हजार हस्ताक्षरित ज्ञापन, सरयू साहित्य ने मांगा भाटापारा...

सौंपकर विधायक को एक हजार हस्ताक्षरित ज्ञापन, सरयू साहित्य ने मांगा भाटापारा मे आयुष्मान क्रियान्वयन

0

 

___________________________

RO NO - 12784/135  

विधायक द्वारा सरयू साहित्य के मांग का समर्थन कहा सही क्रियान्वयन नहीं होना दुर्भाग्यजनक

___________________________

सौरभ बरवाड़@भाटापारा- मानव सुविधाओं मे सबसे बड़ी सुविधा और अहम आवश्यकता है स्वास्थ्य सुविधा है,क्योकि स्वास्थ्य का संकट सीधे मनुष्य के अस्तित्व पर प्रहार करता है,इसलिए इस सुविधा का दिनों दिन विस्तार एवं जन सामान्य तक पंहुच नितांत आवश्यक होता है,तथा किसी भी सरकार की संवेदनशीलता और सफलता इसी पैमाने के आधार पर आंकी जाती है कि स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर उसकी क्या प्राथमिकता है,इस लिहाज से देखा जाए तो सरकार द्वारा लागू की गयी आयुष्मान भारत योजना सरकार की संवेदनशीलता और इस दिशा मे गंभीरता को परिभाषित करती हुई प्रतीत होती है,क्योकि यह ऐसी योजना है जिसमें सालभर मे पांच लाख की चिकित्सीय मदद की सुविधा है और निजी अस्पतालों मे भी इलाज का प्रावधान है,लेकिन वह अस्पताल इस योजना के लिए चिन्हांकित होना चाहिए,यही प्रावधान भाटापारा क्षेत्र के लिए दुखदायी साबित हो रहा है एवं इस महत्वपूर्ण एवं महत्वाकांक्षी योजना से क्षेत्र वंचित नजर आ रहा है।

___________________________

एक अस्पताल के चिन्हांकन की दुखद स्थिति

__________________________

वृहद सरोकारों के शहर भाटापारा जिसकी पहचान एक समृद्ध व्यापारिक शहर के रुप मे होने के साथ ही आयोजन एवं धार्मिक आयामों मे भी विशिष्ट स्थान है,लेकिन जन सुविधाओ की उपलब्धता के नजरिये से इस क्षेत्र को देखा जाए तो क्षेत्र बहुत पीछे खड़ा नजर आता है, जिसकी बानगी इसी से स्पष्ट होती है कि व्यापक जन सरोकार वाले शहर मे स्वास्थ्य योजना आयुष्मान योजना जैसी अत्यंत आवश्यक एवं संवेदनशील योजना का क्रियान्वयन मात्र एक निजी अस्पताल मे होता हुआ नजर आता है,वह अस्पताल भी अस्थि से जुड़ा प्रकल्प है,जाहिर है अन्य स्वास्थ्य समस्याओं के लिए भाटापारा मे आयुष्मान का कोई संबल नहीं है चिकित्सीय विपदा के समय कोई राहत नहीं है।

___________________________

सरयू साहित्य का संघर्ष विधायक को ज्ञापन

___________________________

जन सरोकारों के मसले पर सदैव सक्रियता का अनुसरण करने वाली सेवा सम्मान एवं सौहार्द के सूक्ति वाक्य से संचालित सरयू साहित्य परिषद द्वारा सर्वजन से जुड़े इस पीड़ा एवं परेशानी को महसूस करते हुए संघर्ष का पथ अख्तियार किया गया है,एवं एक हजार से अधिक जन हस्ताक्षरित ज्ञापन विधायक इंद्र साव को सौंपा गया एवं मांग की गयी कि सभी निजी अस्पतालों मे आयुष्मान योजना का क्रियान्वयन नजर आये।ज्ञापन देने प्रमुख रुप से गौरीशंकर शर्मा,मुकेश शर्मा,अजय तिवारी,हरिहर शर्मा दिनेश शर्मा एवं हलधर महाराज प्रमुख रुप से उपस्थित थे।

___________________________

विधायक द्वारा मांग का समर्थन

___________________________

जनसंवेदना एवं आवश्यकता से जुड़े इस अहम मसले का समर्थन करते हुए विधायक इन्द्र साव द्वारा कहा गया कि क्षेत्र की जनसंख्या एवं आवश्यकता के लिहाज से ऐसी महत्वपूर्ण योजना का संचालन महज एक अस्पताल मे होना दुर्भाग्यपूर्ण है उपरोक्त विडम्बना को भविष्य मे विधानसभा पटल मे भी रखने की बात भी उनके द्वारा कही गयी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here