Home Blog Big Accident: भीषण सड़क हादसा! यात्री बस सुरंग दीवार से टकराने पर...

Big Accident: भीषण सड़क हादसा! यात्री बस सुरंग दीवार से टकराने पर 14 लोगों की मौत और 37 घायल..

0

Big Accident: Horrible road accident! 14 people died and 37 injured when passenger bus collided with tunnel wall.

उत्तरी चीन में एक एक्सप्रेसवे पर सुरंग की दीवार से एक बस के टकरा जाने के कारण 14 लोगों की मौत हो गई। सरकारी मीडिया की खबर में बुधवार को यह जानकारी दी गई। सरकारी प्रसारक ‘सीसीटीवी’ ने खबर में बताया कि मंगलवार दोपहर हुए इस हादसे में 37 अन्य लोग घायल हो गये।

RO NO - 12784/135  

स्कूल में घुसी कार, 3 लोगों की मौत

चीन की सरकारी मीडिया ने बुधवार को बताया कि उत्तरी चीन के शांक्सी प्रांत में मंगलवार को एक यात्री बस सुरंग की दीवार से टकरा गई, जिसमें 14 लोगों की मौत हो गई और 37 अन्य घायल हो गए। इसके अलावा एक अलग घटना में स्थानीय सार्वजनिक सुरक्षा ब्यूरो ने बताया कि मंगलवार को पूर्वी चीन के झेजियांग प्रांत में स्थित ताइझोउ में एक व्यावसायिक स्कूल में एक कार भीड़ में घुस गई, जिससे तीन लोगों की मौत हो गई और 16 अन्य घायल हो गए।

यह घटना ताइजहौ वोकेशनल एंड टेक्निकल कॉलेज में सुबह लगभग 11:20 बजे (0320 GMT) पर हुई।रिपोर्ट में कहा गया है कि घायलों की हालत स्थिर है। यह चीन के एक स्कूल में हुई नई घातक कार दुर्घटना थी।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here