Home छत्तीसगढ़ जिला मुख्यालय सारंगढ़ नगर की गलियों में सघन रूप से प्रशासन और...

जिला मुख्यालय सारंगढ़ नगर की गलियों में सघन रूप से प्रशासन और पुलिस की सयुक्त टीम ने निकाली फ्लैग मार्च

0

 

दिलीप टंडन/सारंगढ़ लोकसभा चुनाव की सरगमी तेज हो चुकी है शासन प्रशासन की मुस्तैदी सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला की चौक चौराहे से लेकर सीमा तक तैनात हो चुका ग्रामीण क्षेत्र से लेकर शहरी इलाकों में भी कड़ी निगरानी और सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष जोर दिया जा रहा है जिसे साफ देखा जा सकता है। वही सारंगढ़ जिला मुख्यालय होने के नाते जिला में अवागमन भी बढ़ा हुआ है चुनाव और होली का पर्व भी एक साथ जुड़ गया जिसको लेकर चुनाव और होली पर्व में शांति सुरक्षा को लेकर सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला प्रशासन के साथ पुलिस प्रशासन भी सड़क पर उतर कर शांति पूर्व बनाने और खुशहाली का संदेश लेकर जिला प्रशासन के टीम की ओर से एसडीएम वासु जैन,तहसीलदार पूनम तिवारी एवं जिला पटवारियों की टीम एवं जिला पुलिस अधीक्षक पुष्कर शर्मा के दिशा निर्देश पर एडिसनल एसपी कमलेश्वर चंदेल, उप पुलिस अधीक्षक अविनाश मिशा, सारंगढ़ सिटी कोतवाली थाना प्रभारी भावना सिंह के साथ पूरी पुलिस टीम सयुक्त रूप से होली पर्व को शांति पूर्वक मानने और नगर में शांति के साथ सुरक्षा को लेकर पैदल मार्च किया जा रहा है प्रशासन एव पुलिस प्रशासन की टीम पुलिस सहयाता केंद्र बस स्टेंड से कैंडल मार्च करते हुए स्टेट बैंक मार्ग से होते हुए तुर्की तालाब से होते हुए जय सतंभ चौक पहुंचकर गली मोहल्ले में शांति की अपील करते भारत माता चौक पर समापन किया गया। इस पैदल मार्च में की जा रही अपील को लेकर नगर के लोग उत्साहित और सुरक्षित महसूस कर रहे है और इतना ही नहीं ग्रामीण क्षेत्र के लोग भी मार्केटिंग करने पहुंचे है उन्हे भी एक संदेश मिल रहा और ग्रामीण क्षेत्रों में भी शांति पूर्वक होली मानने का संदेश पहुंच रहा है
एस डी एम वासु जैन ने कहा – छत्तीसगढ़ में होली का पर्व बहुत ही धूम धाम से मनाया जाता है यह पर्व भाईचारा स्नेह का पर्व है तो इसी संदेश के साथ सारंगढ़ शहर में पैदल मार्च करते हुई आम नागरिको से यह अपील किया गया है कि शांति पूर्वक होली मनाये यही संदेश लेकर पैदल मार्च किया गया
अतरिक्त पुलीस अधीक्षक कमलेश्वर चंदेल ने जिले वासियो को होली की बधाई एवं शुभकामनाएं दी और लोगो से शन्ति पूर्वक होली मनाने की अपील अभी होली पर्व को लेकर किया जा रहा और आगामी दिनों में समय अनुरप जारी रहेगा

RO NO - 12784/135  

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here