Home छत्तीसगढ़ जिला खाद्य अधिकारी श्री चित्रकांत ध्रुव ने कार्यलय में मनाया खाद्य विभाग...

जिला खाद्य अधिकारी श्री चित्रकांत ध्रुव ने कार्यलय में मनाया खाद्य विभाग के बड़े बाबू का जन्मदिन

0

 

दिलीप टंडन/सारंगढ़ बिलाईगढ़ यूं तो शासकीय कार्यलींन में व्यवस्था होने के बाद भी अधिकारी किसी कर्मचारी का ख्याल रखते हुए कार्यालय में यदि जन्मदिन मनाये तो जरा सोचियेगा उस कर्मचारि के लिए वो दिन कितनी ख़ुशी का दिन होगा आप को बता दे कि एक कर्मचारी हमेसा अपने कार्य को लेकर हर कार्यों में आगे रहकर अपना सत प्रतिशत सेवा देते रहते है जिसमे कई जिमेदारीयो को बखूबी निभाते रहे है जिसके चलते उनको अपना जन्मदिन याद नही रह पाता अब ऐसे में कोई उनका अधिकरी उनको विष करे दरशल सारंगढ बिलाईगढ़ के खाद्य अधिकारी जिन्हों ने अपने स्टाप का ख्याल रखते हुए अपने विभाग के बड़े बाबू छबिलाल चौहान का जन्मदिन पूरे स्टाप के साथ केक काटकर मनाया इस दौरान जिले के F.O. एवं D.M.O. फूड इंस्पेक्टर ऑपरेटर सब ने शुभकामनाएं देते हुए बधाई दिए सब ने अपनी अपनी खुशी भी जाहिर कीये जिन्हें देख बड़े बाबू ने भी सभी को धन्यवाद ज्ञापित किये

RO NO - 12784/135  

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here