Home Blog अवैध मादक पदार्थों के विक्रय पर प्रतिबंध लगाने कोतवाली और कोतरारोड़ पुलिस...

अवैध मादक पदार्थों के विक्रय पर प्रतिबंध लगाने कोतवाली और कोतरारोड़ पुलिस की कार्रवाई जारी…..

0

The action of Kotwali and Kotra Road police continues to ban the sale of illegal drugs…..

गस्त दौरान कोतवाली और कोतरारोड़ पुलिस ने गांजा बेचने की फिराक में ग्राहक तलाश कर रहे दो आरोपियों को पकड़ा….

RO NO - 12784/135  

आरोपियों से 11 किलो गांजा जप्त, थाना कोतवाली और कोतरारोड़ में आरोपियों पर एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही…….

02 अप्रैल रायगढ़ । पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग कुमार पटेल के दिशा निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री आकाश मरकाम, नगर पुलिस अधीक्षक श्री आकाश शुक्ला के मार्गदर्शन पर जिले में ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा, मादक पदार्थ – अवैध शराब, गांजा पर कार्यवाही निरंतर जारी है । पुलिस की सक्रियता से गस्त दौरान मुखबीर सूचना पर कल कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत रेल्वे स्टेशन के पास तथा कोतरारोड़ थानाक्षेत्र अंतर्गत नंदेली तिराहा कोसमनारा के पास पुलिस टीम द्वारा गांजा बेचने ग्राहक तलाश रहे आरोपियों को पकड़ा गया है । दोंनो कार्रवाई में दो आरोपियों से करीब 11 किलो गांजा कीमत 1 लाख 29 हजार रूपये का जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई किया गया है ।

कोतवाली पुलिस की कार्रवाई-

थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक सुखनंदन पटेल द्वारा अवैध मादक पदार्थ बिक्री करने वालों पर मुखबिर सक्रिय कर रखा गया है जिन्हें कल रात्रि मुखबीर से सूचना मिली कि रेलवे स्टेशन के बाहर शिव मंदिर के चबूतरे के पास एक व्यक्ति पिट्ठू बैग में मादक पदार्थ गांजा रख कर ग्राहक तलाश कर रहा है । तत्काल थाना प्रभारी द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर उनके मार्गदर्शन पर आरपीएफ के साथ मौके पर संदेही निगम कुमार जायसवाल को घेराबंदी कर हिरासत में लिया गया जिसके पास से कुल 8 पैकेट मादक पदार्थ गांजा कुल वजन 8 किलो 308 किलोग्राम कीमती 99 हजार रुपए का बरामद हुआ जिसकी विधिवत जप्ती की गई है । आरोपित निगम कुमार जायसवाल पिता रामलाल जायसवाल उम्र 22 साल निवासी नवाटोला पोस्ट व थाना बिहारपुर, जिला सुरजपुर (छत्तीसगढ़) द्वारा उड़ीसा से गांजा बिक्री करने लाना बताया है । आरोपी पर थाना कोतवाली में धारा 20(B) NDPS Act के तहत कार्यवाही किया गया है । रेड कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक सुखनंदन पटेल, सहायक उप निरीक्षक इगेश्वर यादव, प्रधान आरक्षक श्रीराम साहू आरक्षक अजय साय, जगन्नाथ साहू, धनीराम सिदार आरपीएफ के एएसआई अरमेंद्र सिंह और प्रधान आरक्षक समलेश यादव शामिल थे ।

कोतरारोड़ पुलिस की कार्रवाई-

थाना प्रभारी कोतरारोड़ निरीक्षक राकेश मिश्रा को मुखबिर से सूचना मिली कि एक संदिग्ध व्यक्ति नंदिनी तिराहा कोसमनारा के पास थैली में मादक पदार्थ गंज रखकर बिक्री के लिए ग्राहक तलाश के इंतजार में खड़ा है । सूचना पर तत्काल मौके पर पुलिस टीम संदेही की घेराबंटी का रेड किया गया जो संदेही पुलिस को देख कर भागने लगा जिसे पुलिस टीम द्वारा दौड़ा कर पकड़ा गया । आरोपित राहुल पटेल पिता रामनिवास पटेल उम्र 27 साल निवासी कुशमहट थाना ताला जिला मैहर (M.P.) के कब्जे से 3 अलग-अलग पैकेट में करीब 3 किलो गांजा कीमत ₹30,000 का बरामद किया गया है । गांजा रेड कार्रवाई में थाना प्रभारी कोतरारोड़ निरीक्षक राकेश मिश्रा, उप निरीक्षक जे0 एक्का, आरक्षक टिकेश्वर यादव, संजीव पटेल, संजय एक्का शामिल थे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here