Second installment of Mahtari Vandan Yojana released, women should check their accounts.
लोकसभा चुनाव (LOk sabha Election 2024) से पहले छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की विष्णुदेव सरकार (Vishnudev Government) की महत्वाकांक्षी महतारी वंदन योजना (Mahtari Vandana Yojana ) की दूसरी किस्त की राशि महिलाओं के खाते में क्रेडिट हो चुकी है. प्रदेश की क़रीब-क़रीब 66 लाख महिलाओं के खाते में 655 करोड़ की राशि ट्रांसफर की गई है.
खुद मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सोशल साइट एक्स पर ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. मुख्यमंत्री ने अपने पोस्ट में लिखा कि सबके खाता म एक-एक हजार रुपया आ गए होही, अउ हर महीना के पहला सप्ताह म आप मनला राशि जारी कर देबो। सारंगढ़ के पवनी में आयोजित जन आशीर्वाद रैली में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने प्रदेश की समस्त माताओं-बहनों को यह खुशखबरी दी। सीएम कहा कि हमारी सरकार में मोदी की गारंटी का सभी वादा सांय-सांय पूरा हो रहा है और कांग्रेस का बाय-बाय हो रहा है। इस वजह से कांग्रेसी कुछ भी अमर्यादित टिप्पणी कर रहे हैं। कांग्रेसियों ने पहले भी मोदी के खिलाफ अशोभनीय टिप्पणी की है। उन्हें चौकीदार चोर है कहा, मौत का सौदागर कहा, लेकिन जनता ने इसका करारा जवाब देते हुए कांग्रेस को विपक्ष में बैठा दिया। अब चरणदास महंत ने प्रधानमंत्री के खिलाफ जो घटिया बयान दिया है, जनता फिर से उसका करारा जवाब देगी। कांग्रेस का सूपड़ा साफ करेगी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ में बोलते हुए उन्होंने कहा कि ये चुनाव मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का चुनाव है. मोदी जी दिन-रात 140 करोड़ भारतवासियों की चिंता करते हैं और 24 घण्टे में से 18 घंटे देशवासियों के लिए काम करते हैं. इसलिए आप सभी से आशीर्वाद मांगता हूं. इससे पहले मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने बिलाईगढ़ में एक सभा के दौरान कहा था कि हमारी सरकार में मोदी की गारंटी के सभी वादे पूरे हो रहे हैं सांय-सांय और कांग्रेस का हो रहा है बाय-बाय.
ये रहे मौजूद
सभा में उप मुख्यमंत्री अरुण साव, मंत्री टंकराम वर्मा, लोकसभा प्रत्याशी कमलेश जांगड़े, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल, पूर्व नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल, विधायक खुशवंत साहेब, पूर्व विधायक निर्मल सिन्हा, पूर्व विधायक खिलावन साहू, लोकसभा के सह प्रभारी गुरुपाल सिंह भल्ला आदि मौजूद रहे।