Home Blog Chinese Food: घर में हेल्दी ईज़ी ‘चायनीज़ पोटेटो’ रेसिपी को करे ट्राई...

Chinese Food: घर में हेल्दी ईज़ी ‘चायनीज़ पोटेटो’ रेसिपी को करे ट्राई और जीते अपने बच्चो का दिल ,पढ़िए रेसिपी

0

Chinese Food: Try the healthy easy ‘Chinese Potato’ recipe at home and win the hearts of your children, read the recipe.

आजकल के खानपान की वजह से लोगों में कई सारी बीमारियां देखी गई है. वहीं अधिकतर छोटे बच्चे बाजारों में मिलने वाले जंक फूड का सेवन ज्यादा करते हैं. क्या आप जानते हो बच्चों का फास्ट फूड खाना कई बीमारियों को पैदा कर सकता है

RO NO - 12784/135  

फ्रेंच फ्राइज और चाइनीज फूड में तेल और मसालों की मात्रा ज्यादा होती है. जिस कारण यह बच्चों में पेट दर्द, कब्ज ,एसिडिटी जैसी पाचन संबंधित समस्याएं पैदा करती है. इसके अलावा चाइनीज फूड में मैदा अधिक होता है, जिससे बच्चों में मोटापे जैसी दिक्कत हो सकती है. चाइनीज फूड का नियमित सेवन करने से बच्चों के स्वास्थ्य पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है. फास्ट फूड के सेवन से बच्चों में पोषण की कमी होने लगती है. यही नहीं कुछ बच्चे ऐसे होते हैं जिन्हें जंक फूड खाने के बाद एलर्जी हो सकती है.

आजकल बच्चे जो चीज हर वक्त खाना पसंद करते हैं, वो है चाइनीज़ फूड। चाइनीज़ फूड होते तो टेस्टी हैं, पर इश्यू बनता है हेल्थ का। मार्केट के हैवी ऑयल, हैवी स्पाइस वाले चाइनीज़ फूड रोज़ खाना किसी को भी बीमार बना सकता है। तो क्यों न इसका हेल्दी ऑप्शन घर पर ही तैयार किया जाए। तो आइए, आज बनाते हैं चाइनीज़ पोटेटो, जो इतने टेस्टी हैं कि बच्चे मांग मांग कर खाएंगे और मम्मी को उनकी हेल्थ की टेंशन भी नहीं होगी…

चायनीज़ पोटेटो बनाने के लिए हमें चाहिए

उबले आलू- 4 मीडियम साइज़
प्याज- 1 बड़ा, बारीक कटा
टमाटर- 2, बारीक कटे हुए
हरी मिर्च- 4. लंबाई में बारीक कटे
हरा धनिया- 1 कटोरी, बारीक कटा
चिली फ्लेक्स- 1/2 टी स्पून
ओरेगेनो-1/2 टी स्पून
टोमैटो कैचप- 2 टेबल स्पून
नमक- स्वादानुसार,
कश्मीरी लाल मिर्च पाउडर- 1/2 टी स्पून मैगी मसाला- 2 पाउच
तेल- 2 टेबल स्पून
बारीक कटी सब्जियां- 1 कटोरी (ऑप्शनल)

चायनीज़ पोटेटो ऐसे बनाएं

1. सबसे पहले आप उबले हुए आलू को बड़े पीस में काट लीजिए। कड़ाही में तेल लें और गर्म होने पर उसमें हरी मिर्च तड़का कर प्याज डाल दें। प्याज को जरा- सा नमक डालकर पारदर्शी होने तक पकाएं। अब इसमें टमाटर डाल दें और सामग्री को चलाकर ढंक दें।

2. एक मिनट बाद ढक्कन हटाकर टमाटर को दबाते हुए चलाएं, जिससे वे अच्छे से मैश हो जाएं। अगर आप इस डिश को हेल्दी बनाना चाहते हैं, तो इस लेवल पर एक कटोरी बारीक कटी मिक्स सब्जियां जैसे शिमला मिर्च, गाजर, बीन्स वगैरह डाल कर 2 मिनट तेज आंच पर पका सकते हैं।यदि घर में सब्जियां नहीं हैं, तो आप इसे स्किप कर सकते हैं।

3. अब इसमें ओरेगेनो, चिली फ्लेक्स, कश्मीरी लाल मिर्च पाउडर, मैगी मसाला और नमक डालकर अच्छी तरह मिलाएं और ऊपर से 2 बड़े चम्मच टोमैटो कैचप डाल दें। सारी सामग्री को अच्छी तरह मिलाएं और आधा गिलास पानी डालकर तेज आंच पर पकाने के बाद गैस बंद कर दें। चाइनीज पोटेटो तैयार हैं, इन्हें हरे धनिए से गार्निश करें और ऐसे ही या फिर गर्म- गर्म रोटी या पराठे के साथ सर्व करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here