Home Blog रहस्यमय ढंग से गायब हो गई 75 बकरी रात में बांधा और...

रहस्यमय ढंग से गायब हो गई 75 बकरी रात में बांधा और सुबह देखा तो गायब ,जानिए पूरा मामला

0

75 goats disappeared mysteriously. They were tied at night and when seen in the morning they disappeared, know the whole matter.

छत्तीसगढ़ के दुर्ग से एक चौकाने वाला मामला सामने आया है। एक सरपंच के घर से अचानक 75 बकरी रहस्यमय ढंग से गायब हो गई। हैरानी वाली बात ये है कि जब बकरी गायब हुई उस दौरान घर मे सभी लोग थे। इसके बावजूद किसी को ये पता नहीं चल सका कि आखिर इन बकरियों को कौन ले गया। घर के आसपास न किसी के गाड़ी की आवाज सुनी न किसी ने बकरियों को ले जाते किसी को देखा। अब इसकी शिकायत सरपंच ने थाने में दर्ज कराई है।

Ro.No - 13207/134

जानिए पूरा मामला
दरसअल, ये पूरा मामला दुर्ग के पाटन थाना क्षेत्र का है। ग्राम गुजरा निवासी पीताम्बर पटेल गांव का सरपंच है। सरपंच पीताम्बर पटेल खेती किसानी के साथ साथ बकरी पालन का कार्य भी करता है। बकरियों की देखरेख चारवहा विदेशी ठाकुर करता है। 6 अप्रैल की रात नौ बकरियों को कोठा अंदर डाल दाना-पानी देकर चारवहा विदेशी ठाकुर अपने घर चला गया था। अगले दिन 7 अप्रैल को सुबह 6 बजे झाड़ू लगाने पहुंचा तो कोठा अंदर का नजारा देख वो सन्न रह गया। कोठा के अंदर रखी 5 बकरी, 20 बकरा और 5 भेड़ गायब थी। साथ ही कोठा का दरवाजा खुला हुआ था और खेत किनारे लगे फैनसिंग तार कटा हुआ था। किसी ने खेत के रास्ते से आकर सारी बकरियों को चोरी कर ले गया।

रहस्यमय ढंग से चोरी
चरवाहा और सरपंच ने खेत तरफ जाकर देखा तो किसी तरह के कोई वाहन के पहियों का निशान नहीं मिला। सरपंच हैरान है कि अखिर इतनी सारी बकरियों को कोई कैसे चोरी कर ले गया। और चोर ने इन बकरियों को किस वाहन से ले गया होगा। चोरी करते समय बकरियों ने शोर क्यों नहीं मचाया?…सरपंच ने इसकी शिकायत पाटन थाना क्षेत्र में दर्ज कराई है। पुलिस ने इस अनोखी चोरी के मामले में धारा 380, 457 के तहत अपराध दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here