Home छत्तीसगढ़ एसडीएम वासु जैन ने ईद उल फितर के पूर्व मुस्लिम समुदाय के...

एसडीएम वासु जैन ने ईद उल फितर के पूर्व मुस्लिम समुदाय के साथ बैठक किया

0

 

दिलीप टंडन/ सारंगढ़ बिलाईगढ़ बिलाईगढ़,लोकसभा निर्वाचन के मद्देनजर आईएएस एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सारंगढ़ श्री वासु जैन ने ईद उल फितर के पूर्व जिले के मुस्लिम समुदाय के साथ अपने कार्यालय कक्ष में बैठक किया। श्री जैन ने कहा कि ईद आप सबके जीवन में नई खुशहाली और सफलता लाए। ईद उल फितर पूरे देश में मनाया जाने वाला एक महत्वपूर्ण पर्व है। यह पर्व एक-दूसरे के साथ एकता, समरसता और सहयोग का अनुभव कराता है। एसडीएम श्री जैन ने सभी को अमन, शांति के साथ पर्व मनाने के लिए कहा। बैठक में एसडीएम और उपस्थित नागरिकों के मध्य ईद उल फितर त्योहार के आयोजन के संबंध में चर्चा किया गया। इस अवसर पर शाहजहां ख़ान (जिला अध्यक्ष), मोहम्मद खलील (पूर्व सदर), शेख जुम्मन,(सादर) बाबू खान,(सदर) पत्रकार मोहम्मद असीम रजा (राजा खान), मोहम्मद हसन, फिरोज़ खान, समीर खान, मो.समीद मो.हमीद, छोटू खान,सहित अन्य नागरिक उपस्थित थे।

RO NO - 12784/135  

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here