Home Blog NIA की बड़ी कार्रवाई, बेंगलुरु रामेश्वरम कैफे ब्लास्ट में बड़ा एक्शन, 2...

NIA की बड़ी कार्रवाई, बेंगलुरु रामेश्वरम कैफे ब्लास्ट में बड़ा एक्शन, 2 आरोपी गिरफ्तार

0

Big action by NIA, big action in Bengaluru Rameshwaram cafe blast, 2 accused arrested

बेंगलुरु के रामेश्वरम कैफे में हुए ब्लास्ट मामले में बड़ा एक्शन हुआ है. एनआईए ने बेंगलुरु के रामेश्वरम कैफे में हुए विस्फोट मामले में मुख्य साजिशकर्ता समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार किया. इसकी जानकारी एक अधिकारी ने दी.
दोनों आरोपियों को पश्चिम बंगाल से हिरासत में लिया गया। जिन दो आरोपियों को जांच एजेंसी पकड़ा है उनके नाम अब्दुल मथीन ताहा और मुसाविर शाजीब हुसैन है। जांच एजेंसी ने पहले मुख्य आरोपी मुसाविर शाजीब हुसैन की पहचान की थी, जिसने विस्फोट को अंजाम दिया था। इस मामले में एक अन्य साजिशकर्ता अब्दुल मथीन ताहा की भी पहचान की थी, जो अन्य मामलों में भी एजेंसी द्वारा वांछित है। दोनों को पकड़ लिया गया है।

RO NO - 12784/135  

जानकारी के लिए बता दें कि इस बम धमाके में 10 लोग घायल हुए थे और इस संबंध में जांच एजेसी एएनआई को जांच सौंपी गई थी। इसके बाद एनआईए ने उसकी सूचना देने वाले को 10 लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा करते हुए उसे वांटेड घोषित किया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here