Home Blog सलमान खान फायरिंग केस का में हुआ बड़ा खुलासा ,कनाडा का IP...

सलमान खान फायरिंग केस का में हुआ बड़ा खुलासा ,कनाडा का IP एड्रेस,अमेरिका में रची सलमान के घर पर फायरिंग की साजिश

0

Big revelation in Salman Khan firing case, IP address of Canada, conspiracy to fire at Salman’s house hatched in America

अभिनेता सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग करने के मामले में मुंबई पुलिस ने नया खुलासा किया है. पुलिस ने बताया कि फेसबुक पेज पर गोली चलाने की घटना की जिम्मेदारी लेने वाले फेसबुक का IP एड्रेस कनाडा का निकला है.

Ro No- 13028/187

सलमान खान के घर के बाहर गोलीबारी के कुछ घंटों बाद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई ने एक कथित फेसबुक ऑनलाइन पोस्ट के जरिए घटना की जिम्मेदारी ली और चेतावनी जारी करते हुए कहा कि यह एक ‘ट्रेलर था. वहीं एबीपी न्यूज़ को जांच एजेंसी से जुड़े सूत्रों ने बताया कि मामले की साजिश अमेरिका में रची गई गई थी. ये प्लान करीब एक महीने से चल रहा था.

दरअसल, दो शूटर्स ने अभिनेता सलमान खान के मुंबई स्थित घर के बाहर रविवार (14 अप्रैल, 2024) को गोली चलाई थी. इसके बाद दोनों फरार हो गए और पुलिस तलाश कर रही है. इस बीच सामने आया है कि इसमें एक विशाल राहुल उर्फ कालू भी है.
अमेरिका में रची गई थी साज़िश
पुलिस के मुताबिक सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग की योजना अमेरिका में शुरू हुई, जहां लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई ने अमेरिका में रह रहे गैंगस्टर रोहित गोदारा को शूटर ढूंढने का जिम्मा सौंपा था। पुलिस ने कहा कि रोहित गोदारा के पास देश भर में शूटर्स का एक पूरा नेटवर्क है शायद यही वजह रही की यह काम गोदारा को दिया गया.

पुलिस ने जिन दो लोगों गिरफ्तार किया है, उनमें एक एक विशाल और उर्फ़ कालू है. पुलिस के मुताबिक कालू पहले भी कई घटानों में शामिल रहा है. विशाल उर्फ़ कालू मार्च में गुरुग्राम के एक व्यवसायी सचिन मुंजाल की हत्या के मामले में वांछित है. गौरतलब है, गोदारा ने कथित तौर पर एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिये से मुंजाल की हत्या की बात कबूल की थी. इस घटना के बाद पुलिस महाराष्ट्र, दिल्ली, राजस्थान, हरियाणा और पंजाब में घटना में शामिल लोगों को पकड़ने के लिए छापे मार रही है.
कौन है रोहित गोदारा ?
पिछले डेढ़ साल से पुलिस के साथ आंख-मिचौली खेलता आ रहा गैंगस्टर रोहित गोदारा और उसकी पूरी गैंग अब पुलिस के निशाने पर हैं, जिन्हें पुलिस अब पकड़कर जेल रही है. फिलहाल, पुलिस की डायरी में गैंगेस्टर गोदारा व उसके 100 से ज़्यादा गुर्गे लिस्ट हैं और उनमें से वह 36 को जेल भेज चुकी है.

लूणकरणसर के कपूरीसर गांव के रहने वाले रोहित ने 10वीं क्लास पास करने के बाद मोबाइल टेक्नीशियन का काम शुरू किया. 2010-11 में रोहित गोदारा पर पहली बार जानलेवा हमले का मामला दर्ज हुआ. उसके बाद महिला थाने में प्रताड़ना के केस में वह जेल गया.

जेल यात्रा के बाद से ही रोहित गोदारा क्राइम की दुनिया में उतर गया और उसके बाद लगातार मामले दर्ज होते चले गए. फिर उसने मुड़कर पीछे नहीं देखा और अपना गैंग बनाकर वह मोबाइल टेक्नीशियन से गैंगेस्टर बन गया. मई, 2022 में पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या रोहित और लॉरेंस बिश्नोई गैंग से कनेक्शन सामने आया.अब तक उसके ख़िलाफ़ 22 मामले दर्ज हैं और वह फ़रार है.
शूटर्स तक कैसे हुआ हथियार का बंदोबस्त

एजेंसी को पूरा शक है कि दोनो शूटर्स को रोहित गोदारा ने अपने दूसरे सहयोगियो से हथियारों की खेप मुहैया करवाई और फिर शूटरों ने फायरिंग को अंजाम दिया. विश्नोई गैंग का इतिहास बताता है कि गैंग के लिए काम करने वाले अधिकतर शूटर भाड़े में हायर नही होते, बल्कि गैंग से खुद जुड़कर ये लोग बड़ा काम करने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं.

रोहित गोदारा ने आखिर क्यों चुना विशाल उर्फ कालू को

इसके पीछे हाल का रोहतक के ढाबे पर हुआ एक बुकी और स्केप डीलर सचिन हत्याकांड है. जिसमे रोहित गोदारा के कहने पर बडी बेरहमी से विशाल और बाकी शूटर्स ने सचिन की हत्या को अंजाम दिया था. सीसीटीवी में इस हत्याकांड को अंजाम देने वाला विशाल कालू ताबड़तोड़ फायरिंग करते हुए दिख रहा है, उसके इसी बेखौफ अंदाज को देखकर उसे

पुलिस ने क्या कहा?
बांद्रा पुलिस ने कहा कि मामले में भारतीय दंड संहिता की धारा 307 (हत्या का प्रयास) और शस्त्र अधिनियम के तहत अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. बांद्रा इलाके में स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट्स के बाहर सुबह करीब पांच बजे दो व्यक्तियों ने चार गोलियां चलाईं और भाग गए. इसके बाद खान के आवास की सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here